सीतामढ़ी। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की कार्रवाई शुरू कर
दी गई है। औपबंधिक मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों की काउंस¨लग आज
मुख्यालय डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में कराई जाएगी। काउंस¨लग
शांतिपूर्ण संपन्न कराने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
काउंस¨लग शिविर में विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षिक प्रमाण-पत्रों की मूल व छायाप्रति साथ लाना होगा। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन के लिए मेधा सूची निर्धारण में प्रतिष्ठा के विषय पर 5 अंक अधिभार देने के मामले में मागर्दशन मांगा है। 3 जनवरी को फोन पर हुई बातचीत में निर्देशित किया गया है कि माध्यमिक सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय के किसी भी अभ्यर्थी को प्रतिष्ठा का अधिभार नहीं दिया जायेगा। निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
कहां कितने पद रिक्त
उच्च माध्यमिक स्कूल स्कूलों में 611 व माध्यमिक स्कूलों में 210 रिक्त पदों पर शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन होगा। जिला परिषद उच्च माध्यमिक स्कूलों में 505 पद रिक्त हैं। इनमें वनस्पति विज्ञान के 01, जंतु विज्ञान के 02, रसायन विज्ञान के 38, गणित के 33, भौतिकी के 32, अर्थशास्त्र के 01, भूगोल के 18, इतिहास के 04, राजनीति विज्ञान के 04, मनोविज्ञान के 74, समाजशास्त्र के 26, लेखा के 05, ईपीएस के 18, अंग्रेजी के 60, ¨हदी के 60 एनआरबी के 127 व उर्दू के 02 पद शामिल हैं। इसी प्रकार नगर परिषद के स्कूलों में एनआरबीके 12, नगर पंचायत डुमरा में रसायन विज्ञान के 02, गणित के 01 भौतिक के 04, अर्थशास्त्र के 01, भूगोल के 01, दर्शनशास्त्र के 01, मनोविज्ञान के 01, समाजशास्त्र के 02, ईपीएस के 01, अंग्रेजी के 04, ¨हदी के 01 मैथिली के 01, एनआरबी के 08 व उर्दू के 01 पद रिक्त हैं। नगर पंचायत बेलसंड में भौतिकी के 01 व एनआरबी के 04 पद, नगर पंचायत बैरगिनया में रसायन के 02, गणित के 02 भौतिकी के 04 भूगोल के 01, दर्शनशास्त्र के 01, मनोविज्ञान के 02, समाजशास्त्र के 02, इपीएस के 01, अंग्रेजी के 04, ¨हदी के 03 व एनआरबी के 08 पद रिक्त हैं।
माध्यमिक स्कूल : जिला परिषद के स्कूलों में ¨हदी के 41, अंग्रेजी में 26, संस्कृत में 21, विज्ञान में 16, गणित में 42, सामाजिक विज्ञान में 16, गृहविज्ञान में 01, शारीरिक शिक्षा में 03 व उर्दू में 04 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार नगर परिषद के स्कूलों में ¨हदी के 01, अंग्रेजी में 02, संस्कृत में 02, विज्ञान में 02, गणित में 02, सामाजिक विज्ञान में 02, शारीरिक शिक्षा में 01 व उर्दू में 01 पद रिक्त हैं। नगर पंचायत डुमरा के स्कूलों में अंग्रेजी में 01, विज्ञान में 03, गणित में 01, सामाजिक विज्ञान में 02, शारीरिक शिक्षा में 01 व उर्दू में 01 पद, नगर पंचायत पुपरी के स्कूलों में अंग्रेजी में 01, संस्कृत में 01, विज्ञान में 01, गणित में 02, सामाजिक विज्ञान में 02 व उर्दू में 01 पद, नगर पंचायत बैरगनिया के स्कूलों में अंग्रेजी में 01, संस्कृत में 01, विज्ञान में 01, गणित में 02, सामाजिक विज्ञान में 02, व उर्दू में 01 पद तथा नगर पंचायत बेलसंड में विज्ञान के 01, गृह विज्ञान के 01 पद रिक्त हैं।
काउंस¨लग शिविर में विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षिक प्रमाण-पत्रों की मूल व छायाप्रति साथ लाना होगा। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन के लिए मेधा सूची निर्धारण में प्रतिष्ठा के विषय पर 5 अंक अधिभार देने के मामले में मागर्दशन मांगा है। 3 जनवरी को फोन पर हुई बातचीत में निर्देशित किया गया है कि माध्यमिक सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय के किसी भी अभ्यर्थी को प्रतिष्ठा का अधिभार नहीं दिया जायेगा। निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
कहां कितने पद रिक्त
उच्च माध्यमिक स्कूल स्कूलों में 611 व माध्यमिक स्कूलों में 210 रिक्त पदों पर शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन होगा। जिला परिषद उच्च माध्यमिक स्कूलों में 505 पद रिक्त हैं। इनमें वनस्पति विज्ञान के 01, जंतु विज्ञान के 02, रसायन विज्ञान के 38, गणित के 33, भौतिकी के 32, अर्थशास्त्र के 01, भूगोल के 18, इतिहास के 04, राजनीति विज्ञान के 04, मनोविज्ञान के 74, समाजशास्त्र के 26, लेखा के 05, ईपीएस के 18, अंग्रेजी के 60, ¨हदी के 60 एनआरबी के 127 व उर्दू के 02 पद शामिल हैं। इसी प्रकार नगर परिषद के स्कूलों में एनआरबीके 12, नगर पंचायत डुमरा में रसायन विज्ञान के 02, गणित के 01 भौतिक के 04, अर्थशास्त्र के 01, भूगोल के 01, दर्शनशास्त्र के 01, मनोविज्ञान के 01, समाजशास्त्र के 02, ईपीएस के 01, अंग्रेजी के 04, ¨हदी के 01 मैथिली के 01, एनआरबी के 08 व उर्दू के 01 पद रिक्त हैं। नगर पंचायत बेलसंड में भौतिकी के 01 व एनआरबी के 04 पद, नगर पंचायत बैरगिनया में रसायन के 02, गणित के 02 भौतिकी के 04 भूगोल के 01, दर्शनशास्त्र के 01, मनोविज्ञान के 02, समाजशास्त्र के 02, इपीएस के 01, अंग्रेजी के 04, ¨हदी के 03 व एनआरबी के 08 पद रिक्त हैं।
माध्यमिक स्कूल : जिला परिषद के स्कूलों में ¨हदी के 41, अंग्रेजी में 26, संस्कृत में 21, विज्ञान में 16, गणित में 42, सामाजिक विज्ञान में 16, गृहविज्ञान में 01, शारीरिक शिक्षा में 03 व उर्दू में 04 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार नगर परिषद के स्कूलों में ¨हदी के 01, अंग्रेजी में 02, संस्कृत में 02, विज्ञान में 02, गणित में 02, सामाजिक विज्ञान में 02, शारीरिक शिक्षा में 01 व उर्दू में 01 पद रिक्त हैं। नगर पंचायत डुमरा के स्कूलों में अंग्रेजी में 01, विज्ञान में 03, गणित में 01, सामाजिक विज्ञान में 02, शारीरिक शिक्षा में 01 व उर्दू में 01 पद, नगर पंचायत पुपरी के स्कूलों में अंग्रेजी में 01, संस्कृत में 01, विज्ञान में 01, गणित में 02, सामाजिक विज्ञान में 02 व उर्दू में 01 पद, नगर पंचायत बैरगनिया के स्कूलों में अंग्रेजी में 01, संस्कृत में 01, विज्ञान में 01, गणित में 02, सामाजिक विज्ञान में 02, व उर्दू में 01 पद तथा नगर पंचायत बेलसंड में विज्ञान के 01, गृह विज्ञान के 01 पद रिक्त हैं।