Random-Post

समस्याओं को ले नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक

सारण। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक नवनियोजित शिक्षकों की समस्याओं को लेकर स्थानीय मंजर रिजवी भवन में संपन्न हुई। बैठक में नवनियोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
जिनमें स्नातक पे ग्रेड में शीघ्र प्रमोशन देने, बकाए राशि का भुगतान एवं समान कार्य के लिए समान वेतन के प्रस्ताव को जल्द लागू करने के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं बिहार सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सरकार से नियमित व नियोजित शिक्षकों के बीच की खाई को यथाशीघ्र खत्म करने की मांग की। बताया गया कि समान कार्य समान वेतन के लिए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में वर्ष 2012 में दर्ज परिवाद पर सुनवाई चल रही है। 23 जनवरी को सुनवाई की तिथि कोर्ट द्वारा मुकर्रर की गई है। संगठन के विस्तार को ले जिले के प्रत्येक विद्यालय का भ्रमण कर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ¨सह ने की। बैठक में जाहिर हुसैन अहमद, हरेन्द्र प्रसाद राय, दिलीप कुमार गुप्ता, तारकेश्वर तिवारी, राकेश रंजन आदि उपस्थित थे।

Recent Articles