मधेपुरा। जिला
परिषद में शुक्रवार को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को
लेकर काउंसि¨लग में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाज विज्ञान विज्ञान,
गणित, उर्दू, मैथिली, अंग्रेजी एवं शारीरिक शिक्षण के शिक्षक पद हेतु
प्रमाण पत्रों का मिलन किया गया।
मालूम हो कि यहां 259 माध्यमिक एवं 180 उ“च्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। काउंसि¨लग में वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने बीएड की योग्यता के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिला परिषद के प्रतिनिधि रमेश कुमार ने बताया कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश दिया था कि आवेदक को यह लिखित घोषणा पत्र देना है कि वे अन्य इकाई में कार्यरत नहीं हैं। ऐसी स्थिति में नियोजित शिक्षकों की काउंसि¨लग नहीं की जाएगी। काउंसि¨लग कार्य शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने किया। काउंस¨लग को लेकर जिला परिषद कार्यालय के समीप सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई थी। काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। कुछ अभ्यर्थियों ने काउंस¨लग में अनियमितता को लेकर कुछ देर के लिए हंगामा भी किया।
मालूम हो कि यहां 259 माध्यमिक एवं 180 उ“च्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। काउंसि¨लग में वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने बीएड की योग्यता के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिला परिषद के प्रतिनिधि रमेश कुमार ने बताया कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश दिया था कि आवेदक को यह लिखित घोषणा पत्र देना है कि वे अन्य इकाई में कार्यरत नहीं हैं। ऐसी स्थिति में नियोजित शिक्षकों की काउंसि¨लग नहीं की जाएगी। काउंसि¨लग कार्य शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने किया। काउंस¨लग को लेकर जिला परिषद कार्यालय के समीप सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई थी। काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। कुछ अभ्यर्थियों ने काउंस¨लग में अनियमितता को लेकर कुछ देर के लिए हंगामा भी किया।