Random-Post

अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए होगी शिक्षकों की पाठशाला

कटिहार। शिक्षा के स्तर में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा एक नई पहल की जा रही है। इसके तहत अब शिक्षकों की पाठशाला लगाने की कवायद शुरू हुई है। शिक्षण संस्थानों के सु²ढ़ीकरण एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के तहत जिले के छह प्रखंडों में प्रखंड संसाधन केन्द्र के समीप अध्ययन केन्द्र का निर्माण कराया जाना है। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है।

जिले के मनसाही, मनिहारी, प्राणपुर, कदवा, बारसोई एवं आजमनगर प्रखंड में प्रखंड संसाधन केन्द्र में अध्ययन केन्द्र का निर्माण कराया जाना है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा आवश्यक निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं। बतातें चलें कि विश्व बैंक व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों के पेशागत विकास के लिए जरुरी प्रशिक्षण एवं विद्यालय प्रबंध समिति के समय समय पर होने वाले प्रशिक्षण को लेकर केन्द्र का निर्माण कराया जाना है।
भूमि उपलब्ध कराने की शुरू हुई कवायद

अध्ययन केन्द्र निर्माण को लेकर भवन का नक्शा व प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है। इसकी स्वीकृति के साथ ही राशि का आवंटन भी प्राप्त हो चुका है। भवन निर्माण को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अभ्यावेदन प्राप्त होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम ¨सह ने भवन निर्माण को लेकर प्रखंड संसाधन केन्द्र के समीप जमीन उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित प्रखंड के अंचालाधिकारी को पत्र प्रेषित की है। साथ ही इस दिशा में अविलंब पहल करने का अनुरोध किया है।

Recent Articles