Random-Post

गायब 12 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा

रून्नीसैदपुर :  रून्नीसैदपुर प्रखंड के सात स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. वहीं स्पष्टीकरण का माकूल जवाब नहीं देने की स्थिति में प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. इसके अलावा स्कूलों से गायब शिक्षकों की हाजिरी काटते हुए एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. 
 
बीइओ के साथ संयुक्त रूप से स्कूलों का औचक निरीक्षण करने व निरीक्षण के दौरान सामने आयी अनियमितता को लेकर बीडीओ नीरज आनंद ने यह कार्रवाई की है.  इतना ही नहीं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति व पंजी में हाजिरी में व्यापक अंतर पाया गया. मामले को लेकर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए तत्काल सात प्रधानाध्यापकों के खिलाफ स्पष्टीकरण की कार्रवाई की है. वहीं गायब पाये गये 12 शिक्षकों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
 
निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता :  निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय रसलपुर मलमला में सात शिक्षकों में तीन शिक्षक बगैर सूचना के गायब पाये गये. यहां एमडीएम बंद मिला. मवि चकवा में पदस्थापित नौ शिक्षकों में छह शिक्षक लापता पाये गये. मवि धकजरी के प्रधानाध्यापक सरयुग मंडल उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाकर फरार पाये गये. प्राथमिक विद्यालय वैठा टोला में मात्र 11 छात्र उपस्थित थे, जबकि दो शिक्षकों में एक बगैर सूचना गायब थे. यहां भी एमडीएम बंद पाया गया. प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे. एमडीएम बंद था. मवि भरेहवा में एमडीएम बंद पाया गया. प्राथमिक विद्यालय भरेहवा टोला के दो शिक्षकों में एक अनुपस्थित पाये गये. स्कूल में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं मिले. एमडीएम बंद पाया गया.

इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई: बीडीओ ने स्कूलों में अनियमितता की बाबत मध्य विद्यालय रसलपुर मलमला, मध्य विद्यालय चकवा, मध्य विद्यालय धगजरी, प्राथमिक विद्यालय बैठा टोला, प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा, मध्य विद्यालय भरेहबा व प्राथमिक विद्यालय भरेहबा टोला के प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा है. जबकि मध्य विद्यालय धकजरी के प्रधानाध्यापक के हाजिरी बना कर गायब रहने को लेकर एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गई है. वहीं मध्य विद्यालय मलमला के तीन, मध्य विद्यालय चकवा के छह, मध्य विद्यालय बैठा टोल के एक व भरेहवा टोल के एक गायब समेत 12 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटा गया है. 

Recent Articles