Random-Post

शिक्षक दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल 2000 शिक्षकों की नौकरी जा सकती है

पटना. शिक्षक दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल 2000 शिक्षकों की नौकरी जा सकती है. सभी शिक्षक प्रारंभिक स्कूलों के हैं. 19 जुलाई को  राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण  परिषद ने  दक्षता परीक्षा ली थी.  इस परीक्षा में 5034 शिक्षक उत्तीर्ण नहीं हो सके. 
 पहले ही दो बार फेल हो चुके 2734 नियोजित शिक्षक  तीसरी बार दक्षता परीक्षा में बैठे थे. बताया  जा रहा है कि इनमें से करीब 2000 तीसरी बार भी पास नहीं हो सके हैं. हालांकि अभी एससीईआरटी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को नहीं सौंपी है.  
 
रिपोर्ट आते ही फेल शिक्षकों पर  कार्रवाई शुरू हो जाएगी.  नियोजित शिक्षकों  को दक्षता परीक्षा पास करना जरूरी है. नियम के अनुसार  दो बार फेल करने वाले शिक्षकों  को सेवामुक्त कर दिया जाएगा.  दक्षता परीक्षा के दौरान 2734 ऐसे शिक्षक  सामने आये जो दो बार फेल हो गये.  विभाग ने जब कार्रवाई शुरू की तो ये लोग कोर्ट चले गये. कोर्ट के आदेश  पर इन्हें तीसरी बार भी 

मौका दिया गया.  अब भी जो पास नहीं हो सके हैं वे सेवामुक्त किया जा सकता है. 

Recent Articles