Random-Post

हाइ व प्लस टू स्कूलों में बहाली के लिए आज प्रकाशित होगी सूची

भभुआ नगर : हाइ व प्लस टू स्कूलों में नियोजन का रास्ता साफ हो गया है. सरकार से प्राप्त शेड‍्यूल के अनुसार, विभाग शिक्षक अभ्यर्थियों की अंतिम मेधासूची का प्रकाशन आज यानी शनिवार को करेगा. इन शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची आपत्ति के निराकरण के बाद प्रकाशित की जा रही है. काउंसिलिंग शहर के टाउन हाइस्कूल में सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक की जायेगी. मेधासूची मे चयनित अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होंगे. 
 
मेधासूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट पर और जिला परिसर के सूचना पट्ट पर किया जायेगा. इस संबंध में डीपीओ देवबिंद कुमार ने बताया कि नगर पर्षद भभुआ, नगर पंचायत मोहनिया व जिला परिषद के अंतर्गत शिक्षकों की बहाली होनी है. उस पर आपत्ति लेने और निराकरण करने के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जा रहा है. मेधा सूची मे शामिल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 17 जनवरी को करायी जायेगी. उस दिन अभ्यर्थियों को वास्तिवक कागज के साथ उपस्थित रहना होगा. काउंसिंलिंग के पश्चात तीन फरवरी को इन्हें नियुक्ति दी जायेगा. 
 
क्या कहते हैं डीपीओ 
 
आपत्ति के निराकरण के बाद हाइ व प्लस टू स्कूल के शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की जा रही है.  इसे जिले की वेबसाइट और जिला परिषद के सूचनापट्ट पर भी लगाया जायेगा. 17 जनवरी को काउंसिलिंग होगी.

देवबिंद कुमार, डीपीओ स्थापना

Recent Articles