बीडीओ ने किया शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक

नवादा। मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को दिन भर बैठक चलता रहा। बीके साहु इंटर विद्यालय के सभागार में बीडीओ बारी बारी से शिक्षकों, अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के संग बैठक कर विद्यालयों और पंचायतों से मानव श्रृंखला में लोगों की उपस्थिति का आंकड़ा लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी बीडीओ सह सीओ अमित कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने स्तर से मानव श्रृंखला निर्माण में अधिक से अधिक संख्या जुटाएं। ताकि शाहपुर मोड़ से लेकर दोसुत मोड़ तक सुसज्जित मानव श्रृंखला का निर्माण कर लोगों तक नशामुक्ति का संदेश फैलाया जा सके।
पंचायतों से लिया गया आंकड़ा
-प्रखंड के कुल 16 पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बीडीओ ने पंचायतवार आंकड़ा लिया। चकवाय पंचायत से मुखिया प्रतिनिधि ने सर्वाधिक 65 सौ लोगों को श्रृंखला में लाने की बात कही। जबकि अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने भी दो हजार से उपर संख्या बल लाने का आंकड़ा दिया। मोहीउद्दीनपुर, मंजौर और बाघीबरडीहा के मुखिया ने अपने अपने पंचायत की सीमा में पड़ने वाली सड़कों पर अपने स्तर से भरने का भरोसा दिलवाया।
शिक्षकों ने बताया छात्र-छात्राओं की संख्या

-पंचायत प्रतिनिधियों के बाद प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित इंटर, उच्च तथा मध्य विद्यालयों के प्राचार्य व प्रभारियों के साथ बैठक में प्रधानों ने अपने अपने विद्यालय से अधिक से अधिक संख्या को मानव श्रृंखला में लाने का संकल्प लिया। जबकि दूरदराज के विद्यालयों के बच्चो को लाने ले जाने के लिए प्रखंड स्तर से वाहन उपलब्ध करवाने की मांग रखी। बैठक में बीडीओ, थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद ¨सह, प्रखंड साक्षरता समन्वयक चंद्रमौली शर्मा, केआरपी अनिल कुमार के अलावा जिला पार्षद अंजनी कुमार, प्रखंड प्रमुख रवि देवी, उप प्रमुख अमरेश मिस्त्री, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, मुखिया राजकुमार ¨सह, नीलम देवी, नागेन्द्र राम, कारू चौधरी, सुरेन्द्र रविदास,बीके साहु के सेवानिवृत प्राचार्य डा. गो¨वद जी तिवारी, बीएओ कृष्णकांत ¨सह, एमओ राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे। सभी ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने में पूरी ताकत लगा देने का आह्वान किया। बता दें कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता तथा सामाजिक कार्य करने वाली विभिन्न संस्था से जुड़े सदस्यों, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को मद्यपान निषेध दिवस के दिन 21 जनवरी को सड़क पर मानव श्रृंखला निर्माण में लगाने की योजना पर प्रतिदिन काम किया जा रहा है।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today