--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

बिहार शिक्षक‍ नियोजन : माध्यमिक व प्लस टू शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए 26 अगस्त है खास दिन

 संवाद सहयोगी, लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में छठे चरण के शिक्षक नियोजन 2019 की प्रक्रिया अब अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है। करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को सरकारी स्कूलों में

बिहार शिक्षक अभ्यर्थीयों को नौकरी मांगने पर मिली लाठी, बढ़ी तेजस्वी की चुनौतियां

 पटना: पटना के डाक बंगला चौराहे पर सड़क पर लेटा हुआ दरभंगा का अनीसुर रहमान हाथ में तिरंगा और जुबां पर मांग..नौकरी दे दो. वो नौकरी जिसके लिए रहमान ने 2020 में परीक्षा पास की थी. लेकिन ADM केके सिंह को ये नागंवार गुजरा. उन्हें रहमान के प्रदर्शन से इतना ऐतराज था कि वो लाठियां बरसाने लगे. 

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणाः बिहार से दो का हुआ चयन, जानें किन्हें मिलेगा यह सम्मान

 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बिहार से दो शिक्षकों का चयन किया गया है। इसमें महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुशरूपुर पटना की शिक्षिका निशि कुमारी और ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल त्रिवेणीगंज सुपौल के शिक्षक सौरव सुमन शामिल है। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार को किया गया है। देश भर से 46 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया है। इसमें बिहार से दो शिक्षक शामिल है। इन शिक्षकों को विज्ञान भवन में पांच सितंबर को सम्मानित किया जायेगा।

46 शिक्षकों को वर्ष 2022 का राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रदान करेंगी, यहां देखें लिस्ट

     Teachers Day 2022: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिये 5 सितंबर को 46 शिक्षकों को वर्ष 2022 का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। राष्ट्रपति भवन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

एक शिक्षक के भरोसे है नवमी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई

 संवाद सहयोगी, जमुई : प्रत्येक पंचायत में हाईस्कूल की घोषणा तो पूरी हो गई लेकिन उद्देश्य की पूर्ति अब भी नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की योजना पर ग्रहण लग जा रहा है। गुरुवार को जागरण की पड़ताल खैरा प्रखंड अंतर्गत जीत झिंगोई पंचायत में हुई।

काउंसिलिंग केन्द्रों के हेल्पडेस्क पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्त

 समस्तीपुर निस। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के तहत वर्ग एक से पांच के अभ्यर्थियों की 26 अगस्त को

बिहार: नौकरी की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में नहीं बन सकी रिपोर्ट, जानिए पूरी अपडेट

 राजधानी पटना में कुछ दिन पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया था, जिसकी जांच करने के लिए कमिटी बनाया गई थी, लेकिन उसने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप सकी है। कमिटी ने अब और पांच दिन का समय मांगा है। दरअसल, यह पूरा मामला 22 अगस्त का है, जब पटना में टीईटी पास अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे। इसके बाद पटना ए डी एम द्वारा तिरंगा हाथ में थामे एक अभ्यर्थी की लाठी से जमकर पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

बिहार में शिक्षकों की भर्ती: सुपौल में सातवें चरण में 2474 शिक्षकों की होगी बहाली, अभ्यर्थियों को इंतजार

 जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले में सातवें चरण में 2474 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी। छात्र अनुपात में इस बार शिक्षक के पद भरे जाएंगे। कक्षा 1 से 5 तक में 987 सीट चिन्हित किए गए हैं, जबकि कक्षा 6 से 8 तक में विषयवार 1487 सीट पर बहाली संभावित है। इन सीटों में छठे चरण की बची सीट भी शामिल की गई है।

बिहार: शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज मामले में जांच कमिटी ने मांगा 5 दिन का और समय

 डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की पटना में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर बनी जांच कमिटी अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप सकी है। कमिटी ने अब और पांच दिन का समय मांगा है।

'लगता है तेजस्वी बाबू का कलमे हेरा गया...', नौकरी मांगने पर ADM से पीटे अनीसुर रहमान बोले

 बिहार की राजधानी पटना में 22 अगस्‍त को शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज से नीतीश-तेजस्वी की गठबंधन सरकार की जमकर किरकिरी हुई. जिसके बाद सरकार ने मामले में रिपोर्ट तलब की थी. इस लाठीचार्ज में जिस युवक का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था, उसका नाम अनीसुर रहमान है.

बिहार में शिक्षक नियोजन : 1084 पदों पर सातवें चरण में होगी बहाली, जल्‍दी करें, यह है प्रक्रिया

 संवाद सहयोगी, जमुई। बिहार शिक्षक नियोजन : जमुई जिले में सातवें चरण के तहत 1084 प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली होगी। इसमें 780 पद सामान्य शिक्षक तथा 304 उर्दू विषय के शिक्षक शामिल है। बहाली को लेकर अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 750 प्राथमिक विद्यालय संचालित है जबकि प्राथमिक व मध्य विद्यालय मिलाकर लगभग 800 विद्यालय संचालित है।

पटना में पिटे अनीसुर ने नौकरी के वादे पर कहा- अपना कलम हेरा गया तो PA से लेकर साइन कर दें तेजस्वी यादव

पटना में पिटे अनीसुर ने नौकरी के वादे पर कहा- अपना कलम हेरा गया तो PA से लेकर साइन कर दें तेजस्वी यादव

तेजस्वी की कलम खो गई? इसलिए नौकरी वाली फाइल पर साइन नहीं कर रहे-शिक्षक अभ्यर्थी

 बिहार के पटना में सोमवार को सातवें चरण की शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे अनीसुर रहमान जिन्हें एडीएम केके सिंह ने बुरी तरह पीटा था सरकार पर तंज किया है. अनीसुर रहमान ने कहा है कि लगता है तेजस्वी यादव का कलम हेरा (खो) गया है. अनीसुर रहमान ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि अगर उनका अपना कलम खो गया है तो पीए से कलम मांगकर नौकरी की फाइल पर साइन कर दें. दरअसल तेजस्वी यादव ने 2020 विधानसभा चुनाव में सरकार बनते ही 10 लाख नौकरी की फाइल पर पहली कैबिनेट में साइन करने का वादा किया था.

Popular Posts