Random-Post

युवाओं को रोजगार के लिए तेज हुई कवायद


 कटिहार। नया साल बेरोजगार युवाओं के लिए सुकूनदायक रहने की उम्मीद की जा रही है। हर स्तर पर युवाओं को रोजगार देने की पहल हो रही है। कौशल विकास के तहत युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की सरकारी कवायद तेज हुई है।
इसके साथ ही मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से ऐसे लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की गति भी बढ़ी है। बढ़ती जनसंख्या के अनुसार रोजगार के सीमित अवसर के कारण ऐसे प्रयासों के प्रतिफल सामने आएंगे। जिला निबंधन व परामर्श केन्द्र की शुरुआत अच्छी पहल मानी जा रही है। इसके अलावा सरकारी स्तर पर नियोजन मेला से भी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा हैं। जीविका के माध्यम महिलाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ने की चल रही कवायद का बढि़या परिणाम सामने आ रहा है।
सरकारी सेवा में विभिन्न पदों की रिक्तियों को भरने के साथ ही इस माध्यम से बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने की दिशा में सरकार की ओर से सकारात्मक पहल की आस जगी है। इसके साथ ही नियोजित के बदले नियमित पदों पर बहाली की उम्मीद इस वर्ष से शुरू होने की आस जगी है। शिक्षक नियोजन से लेकर अन्य विभागों में नियोजन के तहत बहाली से भी रोजगार सृजन को बढ़ावा मिल रहा है।
मजदूरों को अपने घर मिले रोजगार
मजदूरों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर मनरेगा योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी दी गई है। लेकिन रोजगार नहीं मिल पाने के कारण मजदूर अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। इसके साथ ही महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में सकारात्मक पहल होने की उम्मीद लोग कर रहे हैं। मनरेगा योजना के तहत अपने घर रोजगार के अवसर मिलने की आस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की है। नये साल में हर किसी को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर पहल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही जूट मिल्स सहित अन्य कारखानों का संचालन कर बेरोजगार मजदूरों को पुन: रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद लो कर रहे हैं।

Recent Articles