Random-Post

69 स्कूलों के शिक्षकों को नियत वेतन देने का निर्णय

प्रदेश के संस्कृत स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए कवायद शुरू हो गई है। सरकार ने राज्य के 69 अराजकीय वित्तरहित प्रस्वीकृत विद्यालयों का चयन किया है। इन स्कूलों को वित्त की श्रेणी में लाते हुए कार्यरत शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों को एक सितंबर 2015 से नियत वेतन देने का निर्णय लिया है।
विभाग का कहना है कि बिहार अराजकीय संस्कृत विद्यालय (प्रस्वीकृति एवं शर्तें) नियमावली 2013 के तहत इन 69 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें शिक्षक कर्मचारियों के पद का निर्धारण किया जाएगा। वित्त विभाग ने परामर्श दिया है कि शिक्षा विभाग में रेशनेलाइजेशन ऑफ पोस्ट के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर ही शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी के पदों का निर्धारण होना चाहिए। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा जिस स्कूल में परीक्षा ली जाती है, वहां परीक्षा में भाग लिए परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर ही उस स्कूल के स्टूडेंट स्ट्रेंथ का निर्धारण होगा।

निर्देश जारी

माध्यमिकशिक्षा निदेशालय के विशेष निदेशक पीएन मिश्रा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि तीन वर्षों से 69 अराजकीय संस्कृत स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की संख्या स्कूलवार कक्षावार तैयार कराएं। इस सूची को 15 दिनों के भीतर बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना को उपलब्ध कराया जाए। निदेशालय को भी सूचना भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके आधार पर ही सरकार शिक्षकों कर्मियों के पद का निर्धारण करेगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles