Random-Post

शिक्षकों की पगार में बढ़ोतरी पर रोक लगाने की अनुशंसा

शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर खिलाफ की गयी कार्रवाई
भुआ नगर : स्कूलों में शैक्षणिक माहौल को खराब करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए विभाग ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय, इटाढ़ी, में स्कूल के शैक्षणिक माहौल की बदतर व्यवस्था पर स्कूल के हेडमास्टर सहित सभी शिक्षकों के वेतन में वार्षिक बढ़ोतरी पर रोक की अनुशंसा जांच पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ स्थापना से की है.
 

इस संबंध में जांच पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में हो रही अनियमितता और वहां के कनीय शिक्षक द्वारा स्कूल का प्रभार नहीं देने की शिकायत वरीय शिक्षिका ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की थी. इसके बाद स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान भी स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था लचर दिखी. हालांकि, कनीय शिक्षक द्वारा स्कूल का प्रभार वरीय शिक्षक को सौंपा जा चुका है, लेकिन स्कूल में वर्चस्व की लड़ाई चरम पर है, जिससे स्कूल के बच्चों के पठन-पाठन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के हेडमास्टर सहित सभी शिक्षकों के वेतन में वार्षिक बढ़ोतरी पर रोक की अनुशंसा डीइओ और डीपीओ से की गयी है. 

Recent Articles