Random-Post

सातवां वेतन नहीं मिलने के विरोध में सीएम का होगा घेराव

गोगरी(खगड़िया)। एक संवाददाता नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन नही मिलने के विरोध में शिक्षको ने शनिवार को सीएम एवं शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। नियोजित शिक्षक संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह की अगुवाई में दर्जनो नियोजित शिक्षकों ने सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला लेकर पहले गोगरी जमालपुर के विभिन्न मागार्े का भ्रमण किया।
इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाये इसके बाद बाद पुतला फूंका। अनुमंडल कार्यालय पहुंचे संघ के जिलाध्यक्ष नंदन कुमार यादव, जिला संयोजक श्यामनंदन चौरसिया, प्रभाष कुमार, रविश कुमार, राकेश कुमार अनुज कुमार, औरंजेब आलम, नयर आजम, अशरारूल बसर, नूतन कुमारी, इंन्द्रानी कुमारी आदि ने कहा कि राज्य सरकार को समान कार्य के लिए समान वेतन देना होगा। सातवां वेतन नही देकर राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षको के साथ सौतेलापन का व्यवहार किया है। उनलोगो ने कहा कि जब तक सरकार नियोजित शिक्षको को सातवां वेतन नही देगी तक नियोजित शिक्षको का आन्दोलन जारी रहेगा। कहा कि वे लोग 12 जनवरी को खगड़िया आ रहे मुख्यमंत्री के सात निश्चय यात्रा का भी विरोध करेंगे। उनका घेराव किया जाएगा। शिक्षकों ने कहा कि जिस तरह पिछले 27 सितम्बर 2012 को खगड़िया के अधिकार यात्रा में शिक्षको का विरोध का सामना सीएम को करना पड़ा था उसी प्रकार का विरोध करने का शिक्षकों ने निर्णय लिया है।

Recent Articles