Random-Post

छह प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान से होगी राशि की वसूली

लखीसरा। मध्याह्न भोजन निदेशालय पटना के निर्देशानुसार हलसी प्रखंड के छह प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक से मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता बरतने के आरोप में 3 लाख 27 हजार 429 रुपये की वसूली की जाएगी। आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) ने हलसी प्रखंड के छह विद्यालयों के प्रभारी को पत्र भेजकर शीघ्र राशि जमा करने का निर्देश दिया है।
ससमय राशि जमा नहीं किए जाने के बाद उक्त विद्यालय प्रधान का वेतन बंद करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई है। इधर राशि वसूली निर्देश के बाद से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। जिला स्तर पर इसको लेकर शिक्षक संघ आंदोलन कर रहे हैं तथा खुद को एमडीएम संचालन से अलग कर रखा है। मध्याहन भोजन निदेशालय पटना के पत्रांक 2021 दिनाक 5 दिसंबर 2016 के निर्देशानुसार लखीसराय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) विजय कुमार मिश्रा ने अपने पत्रांक 1035 दिनांक 19 दिसंबर 2016 के तहत प्रखंड के छह प्रारंभिक विद्यालयों से 3 लाख 27 हजार 429 रुपये की राशि वसूली करने का आदेश जारी किया है।
विद्यालयवार वसूल की जाने वाली राशि
प्राथमिक विद्यालय सलौंजा - 59,561 रुपये
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेठना - 42,302 रुपये
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहद्दीनगर - 1,01,161 रुपये
प्राथमिक विद्यालय पकाही - 11,137 रुपये
मध्य विद्यालय शिवसोना - 97,832 रुपये

प्राथमिक विद्यालय सेठना - 15,436 रुपये

Recent Articles