Random-Post

पुरानी पेंशन योजना हर हाल में बहाल होगी : रामपाल सिंह

चक्रधरपुर : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन अयोध्या में संपन्न हुआ. उक्त सम्मेलन से भाग लेकर लौटे झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि हर हाल में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा.


संगठन पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने में किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
 महासचिव कमलकांत त्रिपाठी ने कहा कि नयी पेंशन योजना के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाने के लिए पांच उपसमितियों का भी गठन किया गया है. सम्मेलन में एक प्रस्ताव में कहा गया कि सरकारी स्कूलों में वर्ग एक से कक्षाएं चलाये जाने से बच्चों को सीधे पुस्तकें पढ़ने में परेशानी होती है. इसलिए प्री प्राइमरी क्लासेस भी सरकारी स्कूलों में खुलवाने पर सहमति बनी.

 सम्मेलन में सभी सांसदों और विधायकों से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने में साथ देने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में देशभर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. झारखंड से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ब्रज बिहारी पांडेय, महासचिव योगेंद्र तिवारी, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र, राज्य प्रतिनिधि शकील अहमद, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल, राम किशोर सिंह गांधी, भारती शर्मा आदि भाग लिये.

Recent Articles