Random-Post

पंचायत शिक्षकों ने सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

PATNA/ GAYA : समान काम के बदले समान वेतनमान और सेवा शर्त लागू करने की मांग को लेकर पटना में आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज और बर्बरतापूर्ण पिटाई के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का शनिवार को टिकारी प्रखंड कार्यालय पर पुतला फूंका गया.


बिहार पंचायत राज्य नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के तहत बीआरसी को बंद कराते हुए एक प्रतिरोध मार्च भी निकाला गया। जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा.

जहां पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को जब तक सरकार पूरा नही करेगी। तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में ख्म् मार्च को जिला मुख्यालय पर शव यात्रा और पुतला दहन किया जाएगा.


संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, जितेन्द्र कुमार, आनंद मोहन, नीरज कुमार, ममता कुमारी, कुमारी अर्चना शर्मा, रोशन कुमार, आबिद रसूल, सुनीता कुमारी, कविन्द्र कुमार आदि बड़ी संख्या में पंचायत शिक्षक शामिल थे.

Recent Articles