Random-Post

TET-STET परीक्षा की तारीख हुई जारी, सब कुछ होगा ऑनलाइन

पटना - TET-STET परीक्षा की तारीख हुई जारी, सब कुछ होगा ऑनलाइन।
लम्बे समय से अटकी टीइटी और एसटीइटी परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गयी। नये कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा आगामी जून माह की 11 तारीख को ली जायेगी। इस बार टीइटी और एसटीइटी परीक्षाएं भी पूरी तरह ऑनलाइन तरीके से ली जायेगी।
परीक्षा के लिए आवेदन से लेकर एग्जाम हॉल तक सारी व्यवस्था ऑनलाइन और डिजिटल ही की जायेगी।
इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि TET-STET परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 6 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक रखी गयी है। आवेदन के लिए 20 दिनों का समय दिया गया है, आवेदन ऑनलाइन होगा। इस बार एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा। परीक्षा कदाचारमुक्त करवाने के लिए बोर्ड इस बार एग्जाम सेंटर पर बायोमेट्रिक सिस्टम लगाएगा। परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड के साथ अपना पहचान पत्र ले जाना होगा। साथ ही आंसर के लिए भी बारकोडेड ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा। ज्ञात हो कि टीइटी में एक से आठवीं तक के लिए आवेदन लिये जायेंगे। वहीं, एसटीइटी के लिए 8वीं से 12वीं तक आवेदन लिये जायेंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में वही अभ्यर्थी बैठ सकेंगे जिन्होंने बीएड की परीक्षा पास की है। बिना बीएड पास किए अब कोई भी अभ्यर्थी टीईटी और एसटीईटी की परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

Recent Articles