; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

समस्तीपुर। बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले शिक्षकों ने रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। इसके उपरांत मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया।
मार्च समान काम के बदले समान वेतन संगठन की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल शिक्षकों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में निकाला गया। नेतृत्व संगठन के वरीय उपाध्यक्ष संजीव आर्य ने किया। मार्च चीनी मील चौक स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय परिसर पहुंचा। संगठन के वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि यदि प्रदेश सरकार संगठन की मांगों को लेकर सकारात्मक कदम नहीं बढ़ाती है तो सभी शिक्षक आगामी 27 मार्च से 1 से 8 कक्षा तक के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक स्थानीय सांसद व विधायक का क्षेत्र में घेराव करते हुए समान काम के बदले समान वेतन सहित राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे। इधर, बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया। साथ ही सभी शिक्षकों से मूल्यांकन का बहिष्कार करने का आह्वान किया। सरकार से अविलंब सामन काम के बदले समान वेतन का आदेश पारित करने की मांग की। जिला मंत्री राम कुमार झा ने आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार के नीतियों को शिक्षक विरोधी बताया। मौके पर राजा महतो, नंद किशोर यादव, अभय कुमार आजाद, सुमन कुमारी, हरिमोहन चौधरी, जय किशोर राय, राजीव कुमार, रामनाथ कुमार, मधुरेन्द्र कुमार , रामबालक राय, सुमन गोपाल, सुधाकर महतो, राजीवन महतो, सरोज सहनी, राजकुमार, अरूण कुमार यादव, मो. नसीम, अजीत कुमार, कुमार रजनीश, अशोक कुमार विमल, संजय कुमार झा, राकेश कुमार, अभय कुमार, मो. शब्बीर, कैलाश राय, अमित कुमार, अमित कुमार ¨सह, शंभू प्रसाद, कुमारी आरती वर्मा, आमना खातून, फरीदा खातून, विश्वामित्र प्रसाद, कुवर कन्हैया ¨सह, अनिल कुमार इशर, सुभाष कुमार राय, जयवीर ¨सह यादव, अनवर अली, प्रभाकर कुमार, योगेन्द्र साफी, नीलमणी ¨सह, रामकिशोर राय, मनोज कुमार साह, राजीव रंजन, मो. अनीश, उमेश कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

UPTET news