Random-Post

शिक्षकों ने पुलिसिया कार्रवाई पर जताया विरोध

जमुई। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शहर के कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका। सभी शिक्षक बीते दिनों मांगों के समर्थन में पटना में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई पर विरोध जता रहे थे।
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कौशिक व संयोजक ललित नारायण मोहन ने किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों पर सरकार की बर्बर कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या के समान है। संयोजक व महासचिव सप्पन ¨सह ने राज्य ईकाई के आह्वान पर 27 मार्च से प्रस्तावित मूल्यांकन का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील सभी शिक्षकों से की। मौके पर रविन्द्र यादव, पंकज कुमार बच्चन, भोला कुमार, जयप्रकाश पासवान, मासूम अंसारी, युगल किशोर, जितेश ¨सह, महेश शर्मा, सुनीता कुमारी, सोनी कुमारी, विनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Recent Articles