Random-Post

सरकारी अध्यापक क्या है और इनके कार्य क्या है ?

सरकारी अध्यापक क्या है और इनके कार्य क्या है ?
1:- सरकारी अध्यापक एक अवतार है|
2:- उनके दस हाथ और चार दिमाग होते हैं |

3:-वो सभी विषय सभी कक्षाओं में एक साथ पढा सकते हैं |
4:- वो सभी बच्चों को खाना खिला सकते हैं वो भी हिसाब लिखकर ;
घर पर माँ भी खाना तो खिलाती है पर हिसाब नहीं रखती कि मेरे लाल ने आज 100 ग्राम खा लिया और बाद मे क्या बचा|
5:- वो बच्चों का डाॅक्टर भी है कि बच्चे के पेट मे कीड़े तो नहीं; कहीं आयरन की कमी तो नहीं और वो इसके लिए टेब्लेट भी खिलाते हैं |
6:- वो विल्डर भी हैं ; विद्यालय सम्बन्धित भवन बनवाता है;
7:- वो एक अकाउंटेंट भी हैं कैश बुक लिखता है; वो एक लीपिक भी है जो दिन भर अपनी आत्मा को मारकर डाक पीटता है;
8:- वो एक मार्केटिंग करने वाला भी है क्योंकि जिस बच्चे को घर वाले नही पढाना चाहते या जो बच्चा पढ़ना नहीं चाहता उसे विद्यालय लाने का जतन करते हैं;
9:- वो एक ऐसी गाय है, जो भी आएगा उसका दूध निकाल ले जाएगा, वो गाय जिसके सिंग काट दिए गए हैं;
10:- वो चित्रगुप्त भी है उसे घर घर में 6 साल के बच्चों का पता होता है, 18 साल वालों का भी पता होता है, आगमन वाले पलायन वाले सभी;
11:- वो जनगणना भी करते हैं;
12:- वो निर्वाचन आयोग के लिए वोट भी बनाता है;
13:- देश के सभी चुनाव भी इन्हीं के जिम्मे होते है;
14:- अब नया कार्य बच्चों के आधार कार्ड बनवाने का मिल गया है;
15.शिक्षक ही एक मात्र ऐसा सरकारी व्यक्ति है जिसे कोई भी ग्रामीण कुछ भी आकर कह जाता है यहाँ तक कि मार भी जाता है ; जिससे न तो किसीको भय होता है और न ही कोई इज़्ज़त है।
इसके वावजूद भी लोग कहते हैं कि मुफ्त का वेतन लेता है
प्रार्थना है
16. और शिक्षक एक मात्र प्राणी है जिसपर निगरानी के लिए असंख्य विभाग हैं कभी dm कभी dpo कभी deo कभी bdo कभी co कभी beo कभी मुखिया कभी वार्ड सदस्य कभी सरपंच तो कभी ग्रामीण और न जाने कितने पदाधिकारी और कोई इसलिए निगरानी नही करता कि शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो बल्कि इसलिए कि अधिक से अधिक लूट खसोट कर सकें ।
कुछ छुट गया हो तो आप लोग लिख लेना डायरी मे आगे वाली पीढ़ी जानेगी कि डायनासोर के बाद एक जीव और आया था धरती पर!

Recent Articles