मधेपुरा। प्रारंभिक शिक्षकों पर राजधानी में हुए लाठीचार्ज की घटना के
विरोध में रविवार को जिले भर के शिक्षक सड़क पर उतर आए। शिक्षक संघ के बैनर
तले सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और
शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया। शिक्षक संघ के नेताओं ने
कहा अपनी वाजिब मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया
जाना पूरी तरह से गलत है।
घैलाढ़ प्रखंड में समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे प्रारंभिक शिक्षकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का शिक्षक संघ ने विरोध किया है। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया जाना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक घटना है। पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर संघ के रणधीर कुमार ने कहा कि दो वर्षो से लंबित सेवा शर्त नहीं लागू होने से नियोजित शिक्षकों एंव शिक्षिकाओं का स्थानांतरण नहीं हो पाया है। सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में सामान काम के बदले सामान वेतन अविलंब लागू करने की मांग की। छठे चरण में 27 मार्च से राज्य भर के संकुल स्तर पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। मौके पर राजेश कुमार, श्यामसुंदर कुमार, किष्टो कुमार, दयाशंकर कुमार, अखिलेश कुमार, शिवराम कुमार, दीपनारायण कुमार, प्रभात पासवान, रमेश कुमार, सुशील कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
बिहारीगंज प्रखंड में प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष चन्द्र भाष्कर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक पुतला जलाया। मौके पर संजय जायसवाल, संतोष कुमार, राजेश कुमार ¨सह, रमण ¨सह,मोतीलाल मंडल,शंभू दास, समेत तमामशिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
घैलाढ़ प्रखंड में समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे प्रारंभिक शिक्षकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का शिक्षक संघ ने विरोध किया है। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया जाना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक घटना है। पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर संघ के रणधीर कुमार ने कहा कि दो वर्षो से लंबित सेवा शर्त नहीं लागू होने से नियोजित शिक्षकों एंव शिक्षिकाओं का स्थानांतरण नहीं हो पाया है। सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में सामान काम के बदले सामान वेतन अविलंब लागू करने की मांग की। छठे चरण में 27 मार्च से राज्य भर के संकुल स्तर पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। मौके पर राजेश कुमार, श्यामसुंदर कुमार, किष्टो कुमार, दयाशंकर कुमार, अखिलेश कुमार, शिवराम कुमार, दीपनारायण कुमार, प्रभात पासवान, रमेश कुमार, सुशील कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
बिहारीगंज प्रखंड में प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष चन्द्र भाष्कर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक पुतला जलाया। मौके पर संजय जायसवाल, संतोष कुमार, राजेश कुमार ¨सह, रमण ¨सह,मोतीलाल मंडल,शंभू दास, समेत तमामशिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।