Random-Post

आंदोलन की बना रहे रणनीित मांगों को लेकर शिक्षक प्रदर्शन की तैयारी में

नवादा नगर : प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बना रही है. जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह की अध्यक्षता में हुए पदाधिकारियों की बैठक में जिला संघ के शिक्षक शामिल हुए. कार्यालय में आयोजित बैठक में सात सूत्री मांगों की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को तैयार करना है.
29 मार्च को पटना में होने वाले प्रदर्शन में जिले के सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे.

प्रधान सचिव ब्रज किशोर प्रसाद सिंह व वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने बताया कि समान काम के लिए समान वेतन के साथ अन्य मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. जिला संघ के महिला नेटवर्क भी पूरी मजबूती के साथ आंदोलन को सफल बनाने के लिए सक्रिय दिखी. राज्य संयोजक व जिला की शिक्षक नेत्री रेणु कुमारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिला के शिक्षिका भी आंदोलन में जाने के लिए तैयार दिखी. रविवार को हुए बैठक में प्रखंडवार पटना मे होने वाले प्रर्दशन में जाने के लिए संख्या व साधन उपलब्ध करने के लिए टीम बनाया गया. बैठक में आधी अाबादी का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुमारी रंजना, नीलम देवी, बबीता कुमारी, मंजु सिन्हा आदि ने भी अपने विचार रखे.

Recent Articles