Random-Post

इंटर का मूल्यांकन कार्य बाधित

बांका। इंटर की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का काम 12 दिन बाद भी बांका में शुरू नहीं हो पाया है। इसके लिए बिहार बोर्ड से दस दिन पूर्व ही उत्तरपुस्तिका पीबीएस कॉलेज में पहुंचा हुआ है।
पहली बार इस कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। लेकिन, वित्त रहित शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों के आंदोलन की वजह से मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका है। माध्यमिक शिक्षक मूल्यांकन में असहयोग कर रहे हैं। वहीं वित्त रहित शिक्षक राम¨ककर यादव की अगुवाई में अनुदान सहित कई मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पहली अप्रैल से बांका के दो केंद्र एमआरडी और एसएस बालिका स्कूल में मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन भी अधर में पड़ता दिख रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसमें भी असहयोग की घोषणा कर दी है।

Recent Articles