सम्मानित TET शिक्षक साथियों।
जैसा कि आप सब जान रहे हैं कि आज से एक शिक्षक संघ ने मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय लिया है ।ऐसी स्थिति में कई जिलों से लगातार शिक्षकों द्वारा TSS का रुख स्पष्ट करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है ।
अतः एतद द्ववारा आप सबों को सूचित किया जाता है कि TSS का स्पष्ट मानना है कि यदि *समान काम समान वेतन* के मुद्दे सभी संघ एक मंच पर आते हैं एवं एक कॉमन कार्यक्रम तय कर आंदोलन करते हैं तो फिर TSS उसके साथ होगा किन्तु ये मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय फिलहाल एक संघ द्वारा स्वयं तय कर लिया गया है अतः TSS किसी भी एक संघ के कार्यक्रम में बिना किसी समझौते के आँख बंद कर समर्थन नहीं करेगी। जहाँ तक शिक्षक स्मिता का सवाल है वहाँ पर हमलोगों ने सरकार द्वारा शिक्षकों पर किये बर्बर करवाई की निंदा जिलों में सड़क पर उतर कर किया है किंतु जहाँ TET शिक्षक के हित की बात होगी वहाँ हम बिना TET शिक्षकों के हितों की गारंटी लिए बगैर किसी संघ को एकतरफा समर्थन नहीं करेंगे। क्योंकि कुछ संघ ऐसे भी होते हैं जो आंदोलन के समय तो हमारा साथ ले लेते हैं किंतु समझौते के वक्त सरकार से बन्द कमरे में (जहाँ एक भी TET शिक्षक नहीं होता) अपनी बात मनवा कर निकल जाते हैं और बाद में कहते हैं आंदोलन तो हमने किया था ,कार्यक्रम भी मेरा था TET वाला कहाँ आंदोलन में था।
अतः TET साथियों ऐसे समय में भावनाओं में नहीं बल्कि सूझबूझ से काम लेना है। अतः जबतक सभी संघ एक मंच पर आकर एक लेटर पेड पर सबके हितों की गारंटी देते हुए आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार नहीं कर लेते तबतक हम किसी के अकेले कार्यक्रम को सपोर्ट नहीं करेंगे।
TET शिक्षकों से फिर निवेदन करूँगा कि अभी दिल से नहीं बल्कि दिमाग से सोंचे ,भीड़ के हिस्सा बनने से बचें।
🙏🙏🙏🙏🙏
खैर फिर भी यदि आपको विश्वाश नहीं होता तो बेशक भीड़ में शामिल हों लेकिन याद रहे फिर बाद में ये मत कहना कि हमारे संघ ने कुछ नहीं किया...
.
आपका साथी
चन्दन पटेल
प्रदेश महासचिव
TSS(TET शिक्षक संघ)
जैसा कि आप सब जान रहे हैं कि आज से एक शिक्षक संघ ने मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय लिया है ।ऐसी स्थिति में कई जिलों से लगातार शिक्षकों द्वारा TSS का रुख स्पष्ट करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है ।
अतः एतद द्ववारा आप सबों को सूचित किया जाता है कि TSS का स्पष्ट मानना है कि यदि *समान काम समान वेतन* के मुद्दे सभी संघ एक मंच पर आते हैं एवं एक कॉमन कार्यक्रम तय कर आंदोलन करते हैं तो फिर TSS उसके साथ होगा किन्तु ये मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय फिलहाल एक संघ द्वारा स्वयं तय कर लिया गया है अतः TSS किसी भी एक संघ के कार्यक्रम में बिना किसी समझौते के आँख बंद कर समर्थन नहीं करेगी। जहाँ तक शिक्षक स्मिता का सवाल है वहाँ पर हमलोगों ने सरकार द्वारा शिक्षकों पर किये बर्बर करवाई की निंदा जिलों में सड़क पर उतर कर किया है किंतु जहाँ TET शिक्षक के हित की बात होगी वहाँ हम बिना TET शिक्षकों के हितों की गारंटी लिए बगैर किसी संघ को एकतरफा समर्थन नहीं करेंगे। क्योंकि कुछ संघ ऐसे भी होते हैं जो आंदोलन के समय तो हमारा साथ ले लेते हैं किंतु समझौते के वक्त सरकार से बन्द कमरे में (जहाँ एक भी TET शिक्षक नहीं होता) अपनी बात मनवा कर निकल जाते हैं और बाद में कहते हैं आंदोलन तो हमने किया था ,कार्यक्रम भी मेरा था TET वाला कहाँ आंदोलन में था।
अतः TET साथियों ऐसे समय में भावनाओं में नहीं बल्कि सूझबूझ से काम लेना है। अतः जबतक सभी संघ एक मंच पर आकर एक लेटर पेड पर सबके हितों की गारंटी देते हुए आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार नहीं कर लेते तबतक हम किसी के अकेले कार्यक्रम को सपोर्ट नहीं करेंगे।
TET शिक्षकों से फिर निवेदन करूँगा कि अभी दिल से नहीं बल्कि दिमाग से सोंचे ,भीड़ के हिस्सा बनने से बचें।
🙏🙏🙏🙏🙏
खैर फिर भी यदि आपको विश्वाश नहीं होता तो बेशक भीड़ में शामिल हों लेकिन याद रहे फिर बाद में ये मत कहना कि हमारे संघ ने कुछ नहीं किया...
.
आपका साथी
चन्दन पटेल
प्रदेश महासचिव
TSS(TET शिक्षक संघ)