Random-Post

सम्मेलन में भी उठा समान काम-समान वेतन का मुद्दा

लखीसराय। प्रखंड के श्रीराम जानकी उच्च विद्यालय झपानी के सभा कक्ष में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के प्रदेश अध्यक्ष अर¨वद कुमार की अध्यक्षता में लखीसराय जिला इकाई का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघ के प्रयास से ही 34,540 महिला शिक्षिकाओं का सामूहिक स्थानांतरण हो सका। जबकि पुरूष शिक्षकों के स्थानांतरण लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का समान काम का समान वेतन होना चाहिए। इस मांग के लिए चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। सम्मेलन का संचालन कर रहे शिक्षक सरोज कुमार ने कहा कि पहले पढ़ाई फिर लड़ाई के सिद्धांत पर शिक्षकों को अनुशासित होकर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन जारी रखना है। शिक्षकों को बांटने का सरकार के कुत्सित प्रयास का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक के बाद सभी सहायक शिक्षक होते हैं। इससे पूर्व जिला इकाई की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अर¨वद कुमार साह, मुंगेर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, मुंगेर जिला महासचिव विजय कुमार, बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन, राज्य प्रतिनिधि वरूण कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष मनीष कमल, बीआरपी उमेश कुमार, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार, दशरथ कुमार, ओम प्रकाश, नागेश्वर प्रसाद, गणेश कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

Recent Articles