बांका। प्राथमिक शिक्षक संघ बांका पूर्वी अंचल इकाई की बैठक रविवार को नसीम
अहमद की अध्यक्षता में हुई। शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों को समान काम के
बदले समान वेतन आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया।
इसके लिए 29 मार्च को पटना गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया। इस धरना में बांका से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने पटना चलने का निर्णय लिया है। बैठक में शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता पर लाठी चार्ज की कड़ी ¨नदा की। संगठन ने प्रखंड स्तर पर महिला नेटवर्क समिति बनाने का निर्णय लिया। साथ ही अंचल चुनाव, सदस्यता अभियान,ग्रेड पे बकाया भुगतान, प्रवरण वेतनमान आदि की मांग की है। बैठक में उमेश कुमार मंडल, जयकांत यादव, परमानंद ¨सह, अमरेंद्र नारायण ¨सह, विश्व प्रकाश, असगर अली, बालकृष्ण योगेश, कैलाश हरिजन, नंद किशोर साह,शंकर महतो आदि मौजूद थे।
इसके लिए 29 मार्च को पटना गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया। इस धरना में बांका से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने पटना चलने का निर्णय लिया है। बैठक में शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता पर लाठी चार्ज की कड़ी ¨नदा की। संगठन ने प्रखंड स्तर पर महिला नेटवर्क समिति बनाने का निर्णय लिया। साथ ही अंचल चुनाव, सदस्यता अभियान,ग्रेड पे बकाया भुगतान, प्रवरण वेतनमान आदि की मांग की है। बैठक में उमेश कुमार मंडल, जयकांत यादव, परमानंद ¨सह, अमरेंद्र नारायण ¨सह, विश्व प्रकाश, असगर अली, बालकृष्ण योगेश, कैलाश हरिजन, नंद किशोर साह,शंकर महतो आदि मौजूद थे।