Random-Post

अब विधायक-सांसद को घरेंगे नियोजित शिक्षक

बांका। बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई को लगातार तेज किए हुए हैं। पटना में धरना-प्रदर्शन के साथ प्रखंड और जिला स्तर पर भी लड़ाई तेज कर दी गई है। इस कड़ी में रविवार शाम को शिक्षकों ने गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया।

इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया। साथ ही इस मांग को लेकर अब विधायक, विधान पार्षद और सांसद तक का घेराव करने का निर्णय लिया गया। जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने कहा कि राज्य सरकार कोर्ट की बात मानने के बजाय बिहार की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने पर तुली है। इंटर के बाद मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन बाधित है। अब प्रारंभिक शिक्षक पहली से आठवीं तक का मूल्यांकन रोक रहे हैं लेकिन, सरकार को बिहार के बच्चों के भविष्य की कोई ¨चता नहीं है। शिक्षकों की समस्या सुनने या समझने की बजाय इसे टालने का प्रयास कर रही है लेकिन, नियोजित शिक्षक अबकी कोई मौका चूकना नहीं चाहते हैं। सरकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। समान काम के बदले समान वेतन लेने तक लड़ाई जारी रहेगी। जिला संयोजक हेमंत दूबे, प्रवक्ता प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष विभाकर कुमार विभा, जिला सचिव प्रमोद कुमार, बाराहाट अध्यक्ष पंकज कुमार आदि ने कहा कि बिहार में अब शिक्षकों पर लाठी बरसाने वाली सरकार नहीं चलेगी। सरकार अविलंब शिक्षकों की समस्या का समाधान कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाए। पुतला दहन कार्यक्रम में रामविलास ¨सह, अमन खां, सुजीत कुमार, सीता, पुष्पा, नीतू, शोभा शर्मा, श्यामा, डेजी, शबनम, स्नेहलता, ममता, माजदा खातून, संगीता, वीणा, लता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles