Advertisement

बहिष्कार कर रहे शिक्षकों व सरकार के बीच रार बरकरार


भोजपुर । इंटर व मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विधिवत रूप से अब तक शुरू नहीं हुआ। बहिष्कार कर रहे शिक्षकों व सरकार के बीच बढ़ी तनाव से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है। सरकार के तमाम कोशिश के बावजूद मूल्यांकन कार्य प्रारंभ नहीं होने की वजह से इसके परिणाम आने में देरी की संभावना है।
जिस कारण दूसरे राज्यों में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। समय पर इंटर व मैट्रिक का रिजल्ट नहीं आएगा। 30 मार्च तक इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य खत्म हो जाना था, मगर अभी तक विधिवत रूप से कॉपियों को देखने का काम प्रारंभ नहीं हुआ। अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे है। इंटर के मूल्यांकन केन्द्रों पर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे है, वही मैट्रिक के मूल्यांकन का बहिष्कार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक रहे हैं। विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षक धरना दे रहे शिक्षकों ने कहा कि सरकार चाहे लाख दमन की नीति अपनाए, मगर हम सब अपनी मांगों को लेकर ही रहेंगे। गुरुवार को शिक्षकों की गिरफ्तारी करने की घटना की निंदा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने की है। धरना देने वालों में मुक्तेश्वर उपाध्याय, श्रीनिवास सिंह, संतोष कुमार सिंह, शशि भूषण दूबे, अवधेश कुमार, विनय कुमार, क्षितिज पाण्डेय, ए.के.शर्मा, रवीन्द्र प्रसाद, विवेकानंद पाण्डेय समेत कई शामिल थे।
----------
शिक्षकों ने 30 वें दिन भी इंटर के मूल्यांकन का किया बहिष्कार :
शुक्रवार को इंटर के मूल्यांकन केन्द्रों पर वित्त रहित शिक्षकों ने 30वें दिन भी मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रखा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन पुलिस के बल पर हमारी मांगों को दबाने का प्रयास किया तो इसके परिणाम घातक होंगे। बुधवार की घटना को लेकर वित्त रहित शिक्षकों में आक्रोश है। सरकार की नीति का विरोध करने के समर्थन में मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रखने के निर्णय पर शिक्षक अडिग है। बहिष्कार करने वालों में अजय कुमार सिंह, विश्वनाथ राय, डॉ. के.के.सिंह, रामबचन सिंह, डॉ.फैज, डॉ. नसीमुद्दीन, डॉ. बी.के.सिंह, प्रो.शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. कामेश्वर, लालती, आरती, सुधा कुमारी, विश्वनाथ ठाकुर, डॉ. मनीषा कुमारी, चुनमुन कुमारी, मुरारी पाण्डेय समेत कई लोग उपस्थिति थे।
-------------
हित नारायण क्षत्रिय हाई स्कूल केन्द्र पर बैठे रहे डीईओ:
शुक्रवार को हित नारायण क्षत्रिय हाई स्कूल मूल्यांकन केन्द्र पर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का कार्य प्रारंभ कराने के लिए पूरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह बैठे रहे। इस दौरान श्री सिंह ने कुछ शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने के लिए परीक्षकों का योगदान भी कराए। केन्द्र पर भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही। वही दूसरी तरफ मूल्यांकन केन्द्र से दो सौ मीटर दूरी पर मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षक धरना पर थे।

UPTET news

Blogger templates