Advertisement

अब शुरु होगा मूल्यांकन कार्य, शिक्षा मंत्री बोले – नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई

अब शुरु होगा मूल्यांकन कार्य, शिक्षा मंत्री बोले – नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई
पटना : शिक्षकों की हड़ताल ख़त्म हो गयी है. इस हड़ताल की समाप्ति के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार आन्दोलन भी समाप्त हो गया है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से हुई वार्ता के बाद हड़ताल समाप्ति का निर्णय लिया गया. वार्ता में हडताली शिक्षकों की कई मांगों पर सैद्धांतिक सहमति बनी है. इस सहमति के आधार पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.

शिक्षा मंत्री से वार्ता समाप्ति के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ ने तुरंत काम पर लौटने और मूल्यांकन कार्य में सहयोग देने का निर्णय कर लिया है. संघ ने वैसे सभी शिक्षकों को तुरंत मूल्यांकन केन्द्रों पर पहुंच कर योगदान देने को कहा है, जहां उन्हें परीक्षक नियुक्त किया गया है. मिल रही प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक़ सेवा शर्त संबंधी मूल मांग पर अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है, लेकिन शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार मांगों के प्रति सकारात्मक रुख अख्तियार करेगी.
हड़ताल समाप्ति के निर्णय के पहले संघ ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से यह स्पष्ट करा लिया कि हड़ताल व बहिष्कार को लेकर किसी भी शिक्षक के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई सरकार नहीं करेगी. मालूम हो कि इधर के दिनों में हड़ताल व बहिष्कार को लेकर बिहार सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया था, इसके तहत कई तरीके की कार्रवाई शुरू हो गयी थी. विभागीय कार्रवाई के अलावा शिक्षकों के विरुद्ध थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही थी.
शिक्षकों के हड़ताल सह बहिष्कार के कारण इंटर व सेकेंडरी परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी होने की संभावना बढ़ती जा रही थी. अब भी सरकार को निर्धारित समय पर रिजल्ट देने के लिए काफी तेजी से कार्य करना होगा. हड़ताल के दौरान शिक्षक इतने अग्रेसिव थे कि जो कोई शिक्षक मूल्यांकन कार्य में सहयोग करने मूल्यांकन केंद्र पर जा रहे थे, उन्हें कालिख पोत दिया जा रहा था. हाल में कई जिलों से ऐसे शिक्षकों पर मोबिल फेंकने की भी घटनाएं सामने आई थीं.

UPTET news

Blogger templates