मुंगेर। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य इकाई के आह्वान पर तारापुर में
शिक्षक, महिला शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्षों के द्वारा समान काम के लिए समान
वेतन की मांग को लेकर किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लेकर प्रशासन
द्वारा शिक्षकों पर दर्ज कराई जा रही
प्राथमिकी के खिलाफ जिला शाखा की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस टाउन उच्च विद्यालय से प्रारंभ हुआ तथा एक नंबर ट्रैफिक होते हुए समाहरणालय जाकर समाप्त हुआ। इसमें शामिल शिक्षक अपने-अपने मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे। इस बाबत संघ के जिला सचिव वकील राम ने कहा कि जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती तब तक हमारा शिक्षा सत्याग्रह एवं उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। जुलूस से पूर्व शिक्षकों ने टाउन स्कूल तथा मॉडल स्कूल स्थित मूल्यांकन केंद्र पर धरना दिया। सत्याग्रह में दनार्दन रविदास, रमेश कुमार, राकेश रंजन, आनंद रौशन, प्रभाकरचंद्र भगत, पंकज रंजन, गुलाबचंद्र, शैलमणि चौधरी, मीनाक्षी कुमारी, अनुपम कुमारी, राजेश ¨सह, संजीव कुमार, कल्याणी शर्मा, वीणा कुमारी, रमन कुमार आदि शामिल हैं।
प्राथमिकी के खिलाफ जिला शाखा की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस टाउन उच्च विद्यालय से प्रारंभ हुआ तथा एक नंबर ट्रैफिक होते हुए समाहरणालय जाकर समाप्त हुआ। इसमें शामिल शिक्षक अपने-अपने मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे। इस बाबत संघ के जिला सचिव वकील राम ने कहा कि जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती तब तक हमारा शिक्षा सत्याग्रह एवं उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। जुलूस से पूर्व शिक्षकों ने टाउन स्कूल तथा मॉडल स्कूल स्थित मूल्यांकन केंद्र पर धरना दिया। सत्याग्रह में दनार्दन रविदास, रमेश कुमार, राकेश रंजन, आनंद रौशन, प्रभाकरचंद्र भगत, पंकज रंजन, गुलाबचंद्र, शैलमणि चौधरी, मीनाक्षी कुमारी, अनुपम कुमारी, राजेश ¨सह, संजीव कुमार, कल्याणी शर्मा, वीणा कुमारी, रमन कुमार आदि शामिल हैं।