Advertisement

हड़ताल की सफलता को लेकर शिक्षकों की बैठक

कटिहार। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आहवान पर 17 अप्रैल से शिक्षक हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। हड़ताल सह सत्याग्रह की सफलता को जिला ईकाई की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष मु. तमीजउद्दीन की अध्यक्षता में हुई। इसमें महासचिव सजन कुमार दास व कोषाध्यक्ष कमरूद्दीन भी मौजूद थे।
बैठक का संचालन प्रशांत कुमार मिश्र ने किया। बैठक में यह तय हुआ कि दूसरे संघ के प्रतिनिधियों को भी हड़ताल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। सभी संघ इसमें सहयोग का भरोसा दिया है। जिला कमेटी द्वारा सभी 16 प्रखंडों के लिए प्रभारी भी मनोनीत किया गया जो हड़ताल की सफलता को लेकर तय दायित्व का निवर्हन करेंगे। बैठक में उपाध्यक्ष शंभू नाथ पांडेय, नीलम शर्मा, तारिक जमीन, मुन्नी कुमारी, हेमलता कुमारी, नीतेश झा, रंजीत कुमार, मीडिया प्रभारी परवेज आलम के अलावा प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष, सचिव तनवीर आलम, नंदकिशोर, अबू सलेह, रंजन कुमार, जमील अख्तर, अमित कुमार शुक्ला, राजेंद्र पटेल, मिथिलेश मंडल, उल्फत हुसैन, गोपाल ¨सह, मु. जुल्फकार, अब्दुल वाहीद, रंजीत पासवान, अंकिता राज, रंजीत रजक, मु. एकबाल, ऋषि कुमार, धर्मदेव पासवान, निर्मल कुमार, मु. तौहिद, रघुनाथ मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates