Advertisement

वित्तरहित शिक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार


भोजपुर । शनिवार को इंटर के मूल्यांकन केन्द्रों पर 31वें दिन भी मूल्यांकन का बहिष्कार वित्त रहित शिक्षकों ने जारी रखा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार की नीति का विरोध करते हुए शिक्षकों ने अपनी मांग पर अड़े रहने की बात कही।
बहिष्कार करने वालों में अजय कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, रामबचन सिंह, लालती, आरती समेत कई लोग उपस्थित थे।
-----------
प्रारंभिक शिक्षकों का आंदोलन रहेगा जारी
आरा: एक ओर माध्यमिक शिक्षक संघ ने मूल्यांकन का बहिष्कार करने के निर्णय को वापस ले लिया है, वही दूसरी तरफ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखने के निर्णय पर अडिग रहेंगे। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि समान कार्य के बदले समान वेतन के सवाल को लेकर 17 अप्रैल को जिला मुख्यालय में धरना दिया जाएगा। जबकि 18 अप्रैल से सभी प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। श्री सिंह ने नियोजित शिक्षक मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल वापस लिए जाने की निंदा की है।

UPTET news

Blogger templates