Advertisement

वार्ता में बनी बात, माध्यमिक शिक्षक संघ का आंदोलन समाप्त

कटिहार। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बीच हुई वार्ता के बाद संघ ने आंदोलन समाप्त कर मूल्यांकन कार्य में सहयोग पर सहमति जताई है।
बैठक के दौरान 30 जून तक सेवाशर्त का प्रकाशन करने, मूल्यांकन कार्य के दौरान शिक्षकों पर हुई कार्रवाई समाप्त करने, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य कराने के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करने, परीक्षकों के पूर्व के बकाया का भुगतान करने सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया है। संघ के जिला सचिव अशोक पाठक ने बताया कि वार्ता सफल होने के बाद आंदोलन समाप्त हो गया है। शिक्षक मूल्यांकन कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। वार्ता सफल होने पर जिलाध्यक्ष ददन कुमार ¨सह, हरेराम ¨सह सहित अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।
प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जताई नाराजगी

कटिहार : माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल समाप्त करने को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की सदर प्रखंड इकाई की बैठक प्रशांत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। संयोजक अबुल कलाम आजाद ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ सरकार से वार्ता कर नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा कर हड़ताल समाप्त कर दिया है। नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर संघर्ष करेगी। शिक्षकों ने लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर गणेश कुमार, संजय कुमार यादव, अनुज कुमार, गणेश रविदास, रामसुंदर गुप्ता, नूर आलम, अर¨वद कुमार, प्रदीप रजक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates