Advertisement

छात्रा का अगवा कर भाग रहा शिक्षक धराया

दरभंगा । एक शिक्षक ने एक बार फिर गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। हद तो यह कि वह सिर्फ नाबालिग छात्रा का अगवा ही नहीं कर लिया बल्कि, पकड़े जाने पर बेशर्मी के साथ कबूल भी कर रहा था कि वह अपने छात्रा से प्यार करता है। वह उसके साथ हर हाल में शादी करने की बात कह रहा था। लेकिन, पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी।
लहूलुहान की स्थिति में उसे पुलिस ने डीएमसीएच में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कोकट मध्य विद्यायल के शिक्षक मनीष कुमार ¨सह अपने ही विद्यालय की आठवीं कक्षा की एक छात्रा से एकतरफा प्यार में पागल हो गया। वह जब भी गणित पढ़ाने आता था तो वह छात्रा के साथ छेड़छाड करता था। मौका देखते ही वह हाथ पकड़ लेता था। छात्रा को बार-बार प्रथम श्रेणी से पास कराने का लालच भी देता था। तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया। बावजूद वह उसका पीछा नहीं छोड़ा। गुरुवार की देर रात शिक्षक दो आदमी के साथ बाइक लेकर छात्रा के घर पहुंच गया। घर के बाहर खड़ा होकर उसने छात्रा का नाम लेकर बुलाना शुरू कर दिया। जब घर से छात्रा बाहर निकली तो उसके मुंह को कपड़ा से ढंक कर बाइक पर बैठा लिया। छात्रा को लेकर शिक्षक तेज गति से अंदामा गांव की ओर भागा। लेकिन, कोकट गांव के पीछे ही रही टोला के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर वह बाइक सहित फेंका गया। घटना में छात्रा व आरोपी शिक्षक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इसी बीच पीछा कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को दबोच कर जमकर धुनाई कर दी। जबकि, बाइक के पीछे बैठा सहयोगी भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं छात्रा को महिला थाना के हवाले कर दिया गया। छात्रा ने शिक्षक मनीष कुमार ¨सह पर अगवा करने का आरोप लगाया है। इधर, मधुबनी जिले के जयनगर निवासी व नियोजित शिक्षक श्री ¨सह ने बताया कि वह छात्रा से एक वर्ष से प्यार करता है। उसके बिना वह ¨जदा नहीं रह सकता है। 

UPTET news

Blogger templates