--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

350 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

जिला शिक्षा कार्यालय से बालिका उच्च विद्यालय तक मार्च निकाला
बेगूसराय : मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के कॉपी को मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने  एवं सरकारी कार्य में दखल देने के चलते जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी ने नगर थाने में 350 अज्ञात शिक्षकों  पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही बीपी इंटर विद्यालय के प्राचार्य प्रवीणन चंद्र सिंह ने भी मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने  को लेकर नगर थाने में  अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कराये गये प्राथमिकी में कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के पत्रांक 68 एवं 71 के अालोक में गुरुवार को कारगिल विजयसभा भवन समाहरणालय में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के कर्मियों ,माध्यमिक शिक्षा के कर्मियों  एवं सर्व शिक्षा अभियान कर्मियों के द्वारा परीक्षकों का योगदान लिया जा रहा था.
 
तभी लगभग 350 की संख्या में अज्ञात शिक्षक योगदान करने वाले शिक्षकों को योगदान नहीं करने के लिए दवाब देते हुए कारगिल विजय सभा भवन हंगामा करने लगे. साथ ही उत्तेजित भाषा का प्रयोग करते हुए योगदान कर रहे शिक्षकों को उकसाने लगे. जिस वजह से योगदान कार्य में बाधा पहुंचाया गया. साथ ही सरकारी कार्य में दखल दिया गया. इसी संबंध में नगर थाने में अज्ञात शिक्षकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं बीपी इंटर विद्यालय  के प्राचार्य के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया.आवेदन  प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू  कर दी गयी है. इधर शिक्षक संगठनों में भी काफी रोष देखा जा रहा है. 
 

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी ने कहा कि सरकार शिक्षकों पर तानाशाह रवैया अपनाना चाहती है. शिक्षकों की एकता के बल पर इसे किसी भी कीमत में सफल नहीं होने दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों की चट्टानी एकता के बल पर हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. वहीं टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ  के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि समान काम का समान वेतन मिलने तक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय से चल कर बालिका उच्च विद्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();