; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सातवें वेतनमान के लाभ से नियोजित शिक्षकों को वंचित करने का साजिश

गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता सातवें वेतनमान से वंचित करने के खिलाफ बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में वे शिक्षा कार्यालय परिसर में पहुंचे व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किए। जिलाध्यक्ष ने मौके पर कहा कि सरकार सातवें वेतनमान के लाभ से नियोजित शिक्षकों को वंचित करने का साजिश रच रही है। अगर सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की घोषणा शीघ्र नहीं करती तो आगे पिछले वेतनमान के आंदोलन से भी सशक्त आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सेवा शर्त नियमावली की घोषणा करने में भी टाल-मटोल कर रही है। इससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों ने ऐलान किया कि जबतक सरकार 9300-34800 का वेतनमान उन्हें नहीं देती तबतक उसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर सुनील कुमार, कमलेश कुमार, अवधेश कुमार उपाध्याय, रजनीश कुमार, दुर्गा प्रसाद, राजकिशोर सिंह, नीरज कुमार सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार प्रजापति, प्रदीप कुमार, विजय कुमार गुप्ता, शशि भूषण कुमार, अवधेश कुमार राम, शकील अहमद, टुनटुन प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद यादव, जनकदेव मांझी, श्रीकांत सिंह, संदीप कुमार सिंह, अमृतेश कुमार, रामेश्वर कुमार, विनोद कुमार, वैद्यनाथ बैठा, सरोज सिंह सहित कई शिक्षक थे।

UPTET news