; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नियोजित शिक्षकों को मिले सातवें वेतन का लाभ : संघ

मधुबनी | निज संवाददाता शहर के खादी भंडार परिसर में रविवार को बिहार प्रदेश नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ नियोजित शिक्षकों को नहीं देना नाइंसाफी है।
शिक्षक इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।

जिला प्रधान महासचिव नवीन कुमार झा ने कहा कि सरकार के प्रधान सचिव के संकल्प के अनुसार सभी नियोजित शिक्षकों को वे सारी सुविधाएं देय होंगी, जो राज्य कर्मियों को मिलेगी। फिर भी नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा नहीं देने की बात करना सरासर नाइंसाफी है। प्रदेश संयोजक विजय चन्द्र घोष ने कहा कि यदि शीघ्र नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में विरोध में शिक्षक उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

बैठक को जिला महासचिव गणेश दास, फरमान अली मंसूरी, प्रभात कुमार झा, राजेश कुमार झा, कृष्णभूषण यादव, सुरेन्द्र यादव, अहमद हुसैन, दिलीप दास, मोतीउर रहमान, रेखा कुमारी, मोहन प्रसाद यादव, नंदलाल झा, मो. मुस्तफा, सुधीर कुमार भी थे।

UPTET news