Random-Post

टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की हुई बैठक, वेतन को लेकर आंदोलन चलाने पर दिया गया बल

जमुई | एक प्रतिनिधि शहर के चिल्ड्रेन पार्क में टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने की। बैठक में उपस्थित शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे रही है।
समान काम के लिए समान वेतन लागू नही किया जा रहा है।

संघ के नेताओं ने यह भी कहा कि अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीमकोर्ट के फैसले को भी सरकार लागू नहीं कर रही है। शीघ्र ही आंदोलन की तिथि निर्धारित की जाएगी। सातवां वेतन का लाभ नही मिला तो संघ के सदस्य मानव श्रृंखला का बहिष्कार कर सकते हैं। बैठक में काको प्रखंड के अध्यक्ष अरविंद कुमार के निधन पर शोक जताया गया।

दो मिनट का मौन रखकर शिक्षकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में अशोक कुमार, विकास चंद्र, राजेश कुमार, शंभुनाथ, अनिल कुमार, चंदन कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, नमिता सिंह, प्रभात रंजन समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles