Random-Post

नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन नहीं मिलने की निंदा

सीतामढ़ी  : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, राज्य इकाई के निर्णय के आलोक में रविवार को स्थानीय संघ भवन में सचिव मंडल की आपात बैठक बुलायी गयी. सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने वित्त सचिव के उस बयान की निंदा की, जिसमें नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन नहीं मिलने की बात कही गयी है. 
 
वक्ताओं ने कहा कि उक्त बयान सरकार द्वारा जान बूझकर दिलायी गयी है, ताकि समान काम के समान वेतन की मांग को कमजोर किया जा सके. राज्य संघ के आह्वान पर समान काम के समान वेतन, सेवा शर्त एवं सातवें वेतन को लागू कराने के लिए आगामी 11 जनवरी से 20 जनवरी तक शिक्षकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 28 जनवरी को सभी प्रमंडल मुख्यालयों पर धरना देने का भी निर्णय लिया गया.
 

इसकी विस्तृत तैयारी के लिए सचिव मंडल के निर्णय के अनुसार 11 जनवरी को दिन के 12 बजे से सभी जिला कार्य समिति सदस्य, अनुमंडल अध्यक्ष, सचिव व प्रखंड अध्यक्षों व सचिवों की बैठक संघ भवन में बुलायी गयी है. बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के अलावा जिला सचिव आलोक रंजन, राज्य कार्यसमिति सदस्य राजीव कुमार पांडेय, शैक्षणिक परिषद सचिव सुरेंद्र नारायण झा, परीक्षा अध्यक्ष मुर्तुजा शाह, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर व उमेश कुमार आलोक आदि शामिल हुए.

Recent Articles