Random-Post

सातवां वेतनमान दे सरकार नहीं तो करेंगे आंदोलन

11 जनवरी से प्रदेश भर के नियोजित शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन होगा शुरू 
पटना : नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव नहीं चलेगा. सरकार को 7वां वेतनमान का लाभ नियोजित शिक्षकों को देना ही होगा. अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी, तो हमलोग आंदोलन करेंगे. 
 बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय और महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने संवाददातासम्मेलन के दौरान ये बातें कहीं. उन्हाेंने कहा कि आंदोलन 11 जनवरी से प्रदेश भर में होगा. 20 जनवरी तक सूबे के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक काला बिल्ला लगा कर सरकार के फैसले का विरोध करेंगे. 28 जनवरी को सभी प्रमंडल मुख्यालयों में शिक्षक धरना देंगे. इसके अलावा बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानमंडल के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. सरकार नहीं मानेगी, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.  बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को प्रदेश भर में बन रहे मानव शृंखला का शिक्षक संघ समर्थन करेगा. सरकार का यह अच्छा प्रयास है. इसमें हम सभी शिक्षक शामिल होंगे. 
 
समान काम के बदले मिले समान वेतन : अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय ने कहा कि 26 अक्तूबर, 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा था कि नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति हर राज्य अलग-अलग करेगा, लेकिन वेतनमान एक जैसा होगा. इसके तहत संकल्प संख्या 1530 दिनांक 11 जुलाई, 2015 से ही नियोजित शिक्षकों को छठे वेतनमान, महंगाई भत्ता आदि सुविधाएं सरकार ने राज्यकर्मियों की तरह दिया है. नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिये समान वेतन दिया जाना है. 
 
नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा का धरना 23 को : नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक ने कहा है कि वित्त सचिव के बयान का हम विरोध करते हैं. सातवां वेतनमान नहीं दिये जाने के विरोध में 23 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में तमाम नियोजित शिक्षक इकट्ठा होंगे. 
 
वेतन देने की मांग उठने लगी कई संगठनों से : बिहार राज्य विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की ओर से शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पदाधिकारी, शिक्षकों का अक्तूबर से दिसंबर के वेतन के भुगतान की मांग की गयी है. महासंघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने कहा है कि प्रदेश भर के 250 अंगीभूत अल्पसंख्यक महाविद्यालयों समेत दस विश्वविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मी, शिक्षकों और पदाधिकारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. हम वेतन की मांग को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल करेंगे. िबहार इकाई ने डाइट व्याख्याताओं को यूजीसी जैसा वेतन देने की मांग की है. 
 
आज धरना देंगे टीइटी और एसटीइटी अभ्यर्थी 
 
बिहार प्रदेश टीइटी और एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ सोमवार को गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि बिहार सरकार के दोषपूर्ण नियोजन नियमावली व प्रक्रिया के खिलाफ यह प्रदर्शन होगा. इसका निर्णय रविवार को बैठक में हुआ. इस मौके पर राकेश कुमार, संघ के प्रदेश संयोजक वीर कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
 

सीएम-शिक्षा मंत्री का करेंगे पुतला दहन : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों को वेतन आयोग का लाभ नहीं दिये जाने के विरोध में सोमवार को कारगिल चौक पर सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करने की घोषणा की है. अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि शाम चार बजे पुतला दहन कार्यक्रम में सैकड़ों नियोजित शिक्षक शामिल होंगे. 

Recent Articles