Random-Post

सातवें वेतन आयोग के मामले में शिक्षकों ने कहा, सरकार सबको दे लाभ, न करे भेदभाव

सातवें वेतन आयोग के मामले में शिक्षकों ने कहा, सरकार सबको दे लाभ, न करे भेदभाव
जमुई। एक प्रतिनिधि  बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद ने की। उपस्थित शिक्षक नेताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलना चाहिए। सरकार इस मामले में भेदभाव बरत रही है।

शिक्षकों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के भरोसे ही स्कूल चल रहा है लेकिन सरकार नियोजित शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे रही है। बैठक में 13 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना देने का निर्णय लिया गया। बैठक में मनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नवलकिशोर यादव, शशि प्रसाद यादव, महेश यादव, राजकुमार यादव, शंभू यादव आदि मौजूद थे।

Recent Articles