; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

7 वां वेतनमान नहीं देने की घोषणा से शिक्षक नाराज

मोतिहारी। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक स्थानीय गांधी स्मारक के प्रांगण में रविवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि फिटमेंट कमेटी के सदस्य सचिव राहुल ¨सह के द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतनमान नहीं देने से संबंधित बयान से सभी नियोजित शिक्षक हतप्रभ व उद्वेलित है।
सरकार सेवा शर्त नियमावली न बनाकर पहले से ही शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है। इधर वेतनमान नहीं देने की बात से शिक्षक काफी आक्रोशित है। मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंद्रह जनवरी तक अगर सेवा शर्त नियमावली एवं सातवां वेतनमान नहीं दिया गया तो पूरे जिले में शिक्षक मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे। साथ ही मोतिहारी बीडीओ द्वारा शिक्षक प्रतिनिधियों को गलत मुकदमा में फंसाए जाने के विरोध में जिले के सभी शिक्षक अपने प्रखंड के एनपीआर एवं बीएलओ के कार्यो का बहिष्कार करेंगे। जिला उपाध्यक्ष विवेक भूषण ने कहा कि सरकार द्वारा सातवें वेतनमान पर दिये गये तुगलकी बयान के विरोध में शिक्षक सोमवार को गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे। मौके पर संघ के जिला सचिव नागेंद्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मो. फखरूद्दीन, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ¨सह, ठाकुर मुरारी, जिला संगठन सचिव ओमप्रकाश यादव, प्रवक्ता राजेश कुमार रजक, सत्येंद्र यादव, सुशील कुमार मिश्रा, सतीश कुमार ¨सह, मो. तुफैल, श्रीनिवास प्रसाद, रविरंजन सिन्हा, अर¨वद कुमार पाण्डेय, संजय ¨सह, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार ¨सह, नवनीत प्रकाश भारती, चंदन पाण्डेय, दीपनारायण यादव, जयप्रकाश ¨सह, संजीव चौबे, ध्रुव कुशवाहा, गोलू ¨सह, रामएकबाल सहनी, राजू कुमार, मो. जहांगीर, राजू ¨सह, अमित ¨सह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, कमलाकांत ¨सह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। 

UPTET news