; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

दोहरी नीति क्यों : सातवें वेतन आयोग से नियोजित शिक्षक वंचित

सातवें वेतन आयोग से नियोजित शिक्षक वंचित
कटिहार | हिन्दुस्तान संवाददाता रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा के अध्यक्ष मो तमीजुद्दीन की अध्यक्षता में नियोजित बैठक की गयी। बैठक में राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा से वंचित रखने की समाचार से उत्पन्न परिस्थिति पर बिहार के नियोजित शिक्षक काफी आक्रोशित नजर आये।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देकर सरकारी कर्मी का दर्जा दिया तो फिर कमिटी द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान की लाभ से वंचित क्यों रखा गया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि समान काम के लिए समान वेतन होना चाहिए। फिर राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति क्यों अपना रही है। शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आगामी 13 जनवरी को राज्य भर में आक्रोश रैली तथा धरना प्रदर्शन आयोजित की जायेगी। इस आलोक में जिला मुख्यालय में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम से दिन के 12 बजे निर्धारित तिथि को आक्रोश रैली निकाली जायेगी।

UPTET news