; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सातवें वेतन से वंचित करना शिक्षकों के साथ छल , लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

नालंदा। राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन प्रतिनिधि शिशिर कुमार पांडेय ने कहा कि सातवें वेतन से वंचित करना शिक्षकों के साथ धोखा है। सरकार के दोहरे रवैये को अब शिक्षक नहीं सहेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी हक की लड़ाई के लिए नियोजित शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर राज्यभर के शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष 13 जनवरी को घेराव करेंगे। इधर जिले की शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक जितेन्द्र कुमार ¨सह के नेतृत्व में डीइओ से मिला। प्रतिनिधिमंडल में राजीव रंजन, अनिल कुमार सिन्हा, राजीव रंजन शास्त्री, फणिभूषण कुमार, सनोज कुमार, रामाधीन प्रसाद, रमेश कुमार, रंजीत कुमार विद्यार्थी, सत्यनारायण प्रसाद, प्रकाश चन्द्र भारती, रोशन कुमार, अवधेश कुमार आदि शामिल थे। डीईओ ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से लेकर समाधान का भरोसा दिलाया। 

UPTET news