सरकार क़ानून मैं संसोधन करने जा रही है, अब सामान काम सामान वेतन का सवाल ही नही।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
7th pay और हम शिक्षक गण : वेतन विसंगति को दूर किया जाय
नमस्कार मित्रों,
7th pay और हम शिक्षक गण
आज जो व्यग्रता अप्रशिक्षितों में देखी जा रही है ,वह जायज है।नाजायज औलादों को बहुत कुछ मिल चुका है या मिलनेवाला है,हम लोगों की स्थिति बहुत ही निम्न है।जिस प्रकार से BPL है,उसी प्रकार हम लोग BELOW TRAINED LINE हैं।संघ भी सोया हुआ है।तरह तरह का केस करके मामले को लटकाये हुए है।वेतन विसंगति को दूर किया जाय।
7th pay और हम शिक्षक गण
आज जो व्यग्रता अप्रशिक्षितों में देखी जा रही है ,वह जायज है।नाजायज औलादों को बहुत कुछ मिल चुका है या मिलनेवाला है,हम लोगों की स्थिति बहुत ही निम्न है।जिस प्रकार से BPL है,उसी प्रकार हम लोग BELOW TRAINED LINE हैं।संघ भी सोया हुआ है।तरह तरह का केस करके मामले को लटकाये हुए है।वेतन विसंगति को दूर किया जाय।
खराब रिजल्ट पर प्रधानाध्यापक और शिक्षक पर होगी कार्रवाई : बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर
पटना| बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित जो भी परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की समीक्षा कराना चाहते हैं वे 26 जून से 06 जुलाई के बीच स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी इंटरनेट से प्राप्त मार्क्स स्टेटमेंट, प्रवेशपत्र की छायाप्रति एवं 70 रुपए प्रति विषय शुल्क के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी करने के मामले में 65 शिक्षकों पर कार्रवाई तय
शिवहर : शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी व नियोजित शिक्षकों के मूल
आवेदन अभिलेख गायब करने के मामले में पांच नियोजन इकाई व करीब 65 शिक्षकों
पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
स्कूलों में शिक्षक नहीं कोचिंग ही है सहारा चर्चा. मैट्रिक रिजल्ट से निराश हैं छात्र
इस बार कटिहार जिले में आधे से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में
फेल हो गये हैं. फेल होने वालों में लड़कियों की तादाद अधिक है. इस परिणाम
को लेकर बौद्धिक वर्ग शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.
शिक्षकों ने जलाया शिक्षा विभाग का संकल्प पत्र
PATNA / HAZIPUR : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
गोपगुट ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से जारी संकल्प- पत्र की
प्रतियां जलाई। गोपगुट कार्यालय परिसर में शिक्षा विभाग के संकल्प पत्र की
प्रतियां जलाते हुए शिक्षकों ने राज्य सरकार पर नियोजित शिक्षकों की
उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
ये लेडी टीचर दिन में बच्चों को पढ़ाती थी और रात को करती थी ये गंदा काम
महिला टीचर कोबच्चों पढ़ाना अच्छा लगता है लेकिन रात में वो ऐसा काम करती थी जिसके बारे में पता चलने पर स्कूल प्रबंधन ने उसे स्कूल से निकाल दिया।
पिता के साथ मजदूरी करता है बिहार का ये टॉपर, बनना चाहता है बैंक मैनेजर
पटना. बिहार के किशनगंज जिले में रहने वाले अनिल कुमार राय ने बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है। अनिल के माता-पिता सहित तीन भाई और तीन बहन हैं।
34 हजार नियोजित शिक्षकों पर लटकी तलवार
राज्यके 34 हजार शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की नौकरी पर तलवार लटकती
दिख रही है। प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के 34 हजार शिक्षकों
के सर्टिफिकेट की फाइल गायब है। 3,65,152 शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों
में से तीन लाख से अधिक सर्टिफिकेट की जांच हो चुकी है।
सूबे में जल्द होगी विषयवार शिक्षकों की बहाली : शिक्षामंत्री
औरंगाबाद नगर : बिहार में मैट्रिक व इंटर के जो परिणाम सामने आया है
वह अच्छे नहीं हैं. इसमें सुधार लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. उक्त
बातें शनिवार को सूबे के शिक्षा मंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक
चौधरी ने स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह के रायपुरा स्थित आवास पर आयोजित
प्रेसवार्ता के दौरान कही.
बिहार की शिक्षा व्यवस्था: यह हाय तौबा क्यों?
इन दिनों, बिहार में शिक्षा कैसी हो या बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसी दी
जाय, पर हाय-तौबा मचा हुआ है। मुद्दा यह नहीं है। मुद्दा तो यह है कि न
केवल बिहार, बल्कि देश ने शिक्षा की जो डगर पकड़ी है या संविधान के नाम पर
शिक्षा नीतियाँ, अधिनियम, नये-नये अभियान जैसे सतही शैक्षिक प्रक्रियाऐं
शुरू की है उस से कैसे संभव है
94 फीसदी रिजल्ट, फिर भी अभिभावकों को पसंद नहीं सरकारी स्कूल
पटना : नामांकन में 50
हजार रुपये तो ट्यूशन फीस पर एक साल में लगभग 24 हजार खर्च हो जाता है.
इसके अलावा साल भर कुछ ना कुछ चार्जेज स्कूल वाले लेते हैं, लेकिन जब
रिजल्ट आता है तो प्राइवेट स्कूल नीचे के पायदान पर होता है.
बिहार की डगमगाती शिक्षा-व्यवस्था का एक ही निदान है!
'बिहार की शिक्षा-व्यवस्था' एक ज्वलंत विषय हो चला है. पूरे भारत में बिहार की शिक्षा-व्यवस्था को भ्रष्टता का पर्याय समझा जाने लगा है. जिस राज्य को शिक्षा का उत्स समझा जाता था, जहां 'नालंदा' और 'विक्रमशिला' जैसे शिक्षण-संस्थान पूरे विश्व में विख्यात थे, आज उसी राज्य की शिक्षा इतनी बदतर क्यों हो गयी है, यह चिंता का विषय है.
अनुबंध के शिक्षकों के सहारे छू लिया आसमां
जमुई। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के
छात्रों ने अनुबंध शिक्षकों के सहारे आसमान छू लिया। लगातार तीसरे साल
सिमुलतला विद्यालय के छात्रों ने इतिहास रचते हुए टॉप टेन में अपना दबदबा
बनाए रखा है। यहां के छात्रों ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में प्रदर्शन
कर नेतरहाट की कमी बिहार को नहीं खलने दी पर यहां के छात्रों को अपेक्षाकृत
सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
छठा रैंक लाकर मोतिहारी के मानव गोपाल ने नाम किया रोशन
मोतिहारी : मोतिहारी के झखरा के मानव गोपाल ने स्टेट स्तर पर छठा
स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. हाॅस्पिटल चौक गली नंबर एक में
रहनेवाले शिक्षक रविभूषण शर्मा का पुत्र मानव गोपाल सिमुलतला आवासीय
विद्यालय, जमुई का छात्र है. मानव को इस परीक्षा में 458 अंक प्राप्त हुए
हैं.
बिहार बोर्ड ने 10th टॉपर से पूछे 40 सवाल, हुई किरकिरी
पटना. टॉपर स्कैम में किरकिरी होने के बाद बिहार मैट्रिक बोर्ड ने इस बार 10th टॉपर प्रेम कुमार के नाम का एलान करने के पहले उसे पटना बुलाकर दोबारा एग्जाम लिया। सभी सब्जेक्ट से जुड़े 40 सवाल पूछे गए। उसकी एग्जाम कॉपी को जांचा गया। हैंड राइटिंग को मिलाया गया।
छुट्टी के दौरान मजदूरी करता था यह छात्र, बना बिहार का 4th टॉपर
किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले अनिल कुमार राय
बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में चौथे स्थान पर आए है। अनिल मजदूरी करते
हुए पढ़ाई करते थे। अनिल के पिता भी दूसरे के खेतों में मजदूरी करके परिवार
चलाते हैं।
.नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार करने वाली उच्चस्तरीय कमेटी की बुधवार को फिर बैठक
पटना.नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार करने वाली उच्चस्तरीय कमेटी की बुधवार को फिर बैठक हुई। इसमें नियमावली के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। विभागीय सूत्रों की मानें तो नियोजित शिक्षकों को सरकार पूर्णकालिक शिक्षकों की तर्ज पर कई सुविधाएं देने पर सहमत है।
मेटरनिटी लीव पर गयी टीचर की स्कूल ने की छुट्टी, बच्चे का हुआ था तीन ऑपरेशन
Patna : स्कूल से मेटरनिटी लीव पर थी। डिलीवरी के बाद बच्चे के मलद्वार में दिक्कतें थीं। डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया। जन्म के सात दिन के अंदर ऑपरेशन हुआ। इसके बाद फिर चार महीने के बाद ऑपरेशन हुआ।
पटना के स्कूल की हालत को जान र्शमसार हो जाऐंगें बिहार के शिक्षा मंत्री
अजित कुमार, बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट आ चुका है 65 प्रतिसत बच्चें फेल है. सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का कहना है कि इसबार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा में धांधली नहीं होने दिया जो बहुत जरूरी था इसलिए ऐसा रिजल्ट आया है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)