बिहार बोर्ड ने 10th टॉपर से पूछे 40 सवाल, हुई किरकिरी

पटना.  टॉपर स्कैम में किरकिरी होने के बाद बिहार मैट्रिक बोर्ड ने इस बार 10th टॉपर प्रेम कुमार के नाम का एलान करने के पहले उसे पटना बुलाकर दोबारा एग्जाम लिया। सभी सब्जेक्ट से जुड़े 40 सवाल पूछे गए। उसकी एग्जाम कॉपी को जांचा गया। हैंड राइटिंग को मिलाया गया।
इतना ही नहीं, बोर्ड ने टॉप-10 में शामिल 21 स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया, ताकि बाद में मीडिया इंटरव्यू में उनके फेल होने का डर न रहे। इसके लिए हर सब्जेक्ट के एक्सपर्ट्स की एक कमेटी बनाई गई थी। स्टूडेंट्स से सभी सब्जेक्ट के 40 सवाल पूछे गए। पिछले साल 12th टॉपर रूबी सिंह और इस साल इंटरमीडिएट आर्ट्स के टॉपर गणेश ठाकुर के मामले में बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी। दोनों स्टूडेंट्स को न सब्जेक्ट की समझ थी और न ही उन्हें यह भी नहीं पता था कि वे टॉप कैसे कर गए? बता दें कि गुरुवार को बिहार 10th के रिजल्ट आए। प्रेम को 500 में से 465 नंबर मिले हैं। प्रेम को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पटना बुलाया गया...
- प्रेम कुमार ने DainikBhaskar.com को बताया- "मुझे टॉपर घोषित करने से पहले फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पटना बुलाया गया था। बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर और सेक्रेटरी के सामने कई सवाल किए गए थे। इतना ही नहीं, कॉपी की जांच भी की गई। एग्जाम कॉपी से मेरी हेंड राइटिंग को भी मिलाया गया।"
- "चार सवाल संस्कृत में भी किए गए। फिर ए प्लस बी के होल स्कवायर के बारे में पूछा गया। फिर कॉनकेव और कॉन्वेक्स लेंस बनाने के लिए बोला गया। कुल 35 से 40 सवाल पूछे गए।"
- सेकंड टॉपर भाव्या ने dainikbhaskar.com को बताया, ''टॉपर घोषित करने से पहले मुझे पटना बोर्ड ऑफिस में बुलाया गया था। वहां हर सब्जेक्ट के शिक्षक संबंधित विषय का सवाल कर रहे थे।''
- ''एक शिक्षक ने चिपको आंदोलन के बारे में पूछा। जवाब देने के बाद फिर दूसरा सवाल ऐसे की कई सवालों के बौछार होती गई।''
-बता दें कि टॉपर स्कैम के कारण लगातार दो साल से बिहार बोर्ड विवादों में है। पिछले साल 12th टॉपर रूबी राय, सौरभ और इस साल टॉपर गणेश का रिजल्ट सस्पेंड हो चुका है।
किसान पिता ने कहा प्रेम आईएएस बने
- प्रेम ने बताया, ''मेरे पिता किसान हैं। फिर भी पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी। मैं भी परिजनों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करता था। स्कूल के शिक्षक भी पढ़ाई में पूरा सहयोग करते थे। मेरा एक और छोटा भाई है। जो उसकी स्कूल में पढ़ता है।''
- प्रेम के पिता राम कुमार सिंह ने कहा कि बेटे के टॉपर बनने बहुत खुश हूं। चाहता हूं कि बेटा एक दिन आईएएस बने। प्रेम सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।
हर स्टूडेंट का 15 से 20 मिनट तक लिया इंटरव्यू
- टॉपर्स की जांच के लिए छह मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी। इसमें दो अलग-अलग टीमें थीं। एक टीम टॉपर्स की कॉपियों का दोबारा जांच कर रही थी। वहीं, दूसरी टीम इंटरव्यू ले रही थी।
- दोनों टीमों को एक तीसरी टीम लीड कर रही थी। टॉपर्स से सभी सब्जेक्ट के टीचर्स ने सवाल पूछे। हर एक टॉपर का तकरबीन 15-20 मिनट तक इंटरव्यू चला।
- कमेटी के फाइनल रिपोर्ट के बाद ही टॉपर्स की लिस्ट फाइनल की गई। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने भी टॉपर्स से सवाल पूछे। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स का 19 से 22 जून तक वेरिफिकेशन किया गया। उनके आने-जाने और रहने की व्यवस्था बोर्ड की ओर से की गई थी।
दो साल से बोर्ड विवादों में, रूबी और गणेश के रिजल्ट सस्पेंड किए गए
1.रूबी सिंह का रिजल्ट हुआ था सस्पेंड
- पिछले साल जून में इंटर आर्ट्स और साइंस के रिजल्ट में वैशाली के भागलपुर के VR कॉलेज के स्टूडेंट सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार और रूबी राय ने टॉप किया था।
- एक टीवी चैनल ने साइंस टॉपर सौरभ और आर्ट्स टॉपर रूबी राय का स्टिंग किया। वीडियो फुटेज में रूबी राय पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहती हुई सुनी गई। सौरभ को साइंस का बेसिक नॉलेज तक नहीं था।
- इसके बाद बिहार बोर्ड ने 3 जून को 1 से 5 रैंक तक टॉप किए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया। रूबी राय इस इंटरव्यू में नहीं आई। वहीं, सौरभ ने इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि सवाल नहीं पूछिए, सुसाइड कर लूंगा।
- इस केस में VR कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय और बिहार बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर लालकेश्वर प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाद में रूबी ने इंटरव्यू दिया था।
विवाद के बाद रूबी से ये सवाल पूछे थे
1)बोर्ड का सवाल :तुलसीदास कौन थे ?
रूबी का जवाब: तुलसीदासजी प्रणाम।
2) संज्ञा किसे कहते हैं?
रूबी :मुझे संज्ञा की परिभाषा नहीं आती।
3) होम साइंस में किस चीज की पढ़ाई होती है?
रूबी : इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है। यही सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हैं ? इसी सवाल पर बवाल हुआ था।

4) भारत के मानचित्र में बिहार कहां है?
रूबी: हमको नहीं पता।
2. गणेश को हारमोनियम, तबला या ढोलक बजाना नहीं आता था
- हाल में बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम में आर्ट्स फैकल्टी में गणेश कुमार ने टॉप किया था। गणेश को म्यूजिक में 83 मार्क्स मिले। थ्योरी में 18 और प्रैक्टिकल में 65 मार्क्स हासिल किए।
- मीडिया ने उनका इंटरव्यू लिया। पता चला कि उसे हारमोनियम, तबला या ढोलक बजाना नहीं आता और ना ही सरगम जानता है।
- बता दें कि गिरिडीह के सरिया का रहने वाला 24 साल का गणेश समस्तीपुर के रामनंदन सिंह जगदीप नारायण हायर सेकंडरी स्कूल, चकहबीब (गंगापुर) से इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में शामिल हुआ था।
- बाद में बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया था कि- "गणेश पर आरोप है कि उसने उम्र कम दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज दिए। बोर्ड ने ही गणेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इंटर के अलावा गणेश का मैट्रिक रिजल्ड भी सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूल के खिलाफ भी केस दर्ज कर उससे जवाब मांगा था।"

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today