Random-Post

छुट्टी के दौरान मजदूरी करता था यह छात्र, बना बिहार का 4th टॉपर

किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले अनिल कुमार राय बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में चौथे स्थान पर आए है। अनिल मजदूरी करते हुए पढ़ाई करते थे। अनिल के पिता भी दूसरे के खेतों में मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। बनना चाहता है बैंक मैनेजर...
- मैट्रिक 4वां टॉपर बनने के बाद अनिल ने कहा कि आगे पढ़ाई कर बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं।
- जिससे भविष्य में वह परिवार की गरीबी दूर कर सके और उसके पिता को दूसरे के खेतों में काम करने से मुक्ति दिला सके।
- अनिल इसके लिए शुरू से ही पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित रखते थे। पिता पर उसकी पढ़ाई के खर्च का बोझ़ ना पड़े इसके लिए वह खुद छुट्टी के दिनों में दूसरे के खेतों में मजदूरी करते थे।
- मजदूरी करने के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान रखते थे।
शिक्षकों ने किया सहयोग
- अनिल के पढ़ाई के प्रति उसके लगन को देख शिक्षकों ने भी उसे सहयोग किया। वे उससे ट्यूशन की फीस नहीं लेते थे।
- अनिल की लगन और परिवार शिक्षकों से मिले सहयोग से टॉपर बना हैं। अनिल ने 460 अंक प्राप्त कर मैट्रिक परीक्षा में सूबे में चौथा स्थान लाया है।
- अनिल के सफलता पर घरवालों के साथ ही पूरा गांव और उसके शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
- अनिल राय कोचाधामन प्रखंड के ग्वालदाह पंचायत के टुपामाड़ी (कजलामणि) के विशन लाल का बेटा है।

Recent Articles