; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

छठा रैंक लाकर मोतिहारी के मानव गोपाल ने नाम किया रोशन

मोतिहारी : मोतिहारी के झखरा के मानव गोपाल ने स्टेट स्तर पर छठा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. हाॅस्पिटल चौक गली नंबर एक में रहनेवाले शिक्षक रविभूषण शर्मा का पुत्र मानव गोपाल सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई का छात्र है. मानव को इस परीक्षा में 458 अंक प्राप्त हुए हैं. 
 
हिंदी में 75, संस्कृत में 94, गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 69, विज्ञान में 80, अंगरेजी में 75 तथा एडवांस मैथ में 98 अंक प्राप्त हुए हैं. गोपाल की इस सफलता पर परिवार, मोहल्ले व पैतृक गांव झखरा में जश्न का माहौल है. मानव इंजीनियर बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक पिता रविभूषण शर्मा, माता रूबी शर्मा व अपने विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. मानव कहते हैं कि उसकी सफलता में सबसे बड़ी भूमिका उसके पिता की है, जिन्होंने पढ़ाई के लिए कभी दबाव नहीं डाला. 
 

मानव फिलहाल पटना में पढ़ाई कर रहा है. अपने बेटे की सफलता पर पिता रविभूषण शर्मा व मां रूबी शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है. राजा राम उच्च विद्यालय, तुरकौलिया के शिक्षक रविभूषण शर्मा व माता रूबी शर्मा बताती हैं कि आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.

UPTET news