Random-Post

शिक्षकों की बहाली में लग सकता है पेच

मुजफ्फरपुर : जिले में पांचवें चरण के शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर पेंच फंस सकता है. विभाग ने हाइस्कूल व प्लस टू में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर बहाली के लिए रोस्टर जारी कर दिया है. शुक्रवार से आवेदन लिया जाना है. वहीं चौथे चरण के शेष अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दाखिल करने का मन बना लिया है. शुक्रवार को ही रिट दाखिल करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.

दिसंबर 2015 में चौथे चरण की बहाली हुयी थी. पहली व दूसरी सूची के अभ्यर्थियों की बहाली के बाद तीसरी सूची की बहाली नहीं हो सकी, क्योंकि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गयी. जून में आचार संहिता खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने जब अधिकारियों के यहां चक्कर लगाना शुरू किया, तो जवाब मिला कि अब वह प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है. इसको लेकर आठ अभ्यर्थियों ने एक सप्ताह तक डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने धरना भी दिया. जैसे-तैसे प्रशासन ने धरना समाप्त कराया तो अभ्यर्थी पटना चले गए. इस बीच बुधवार की शाम डीपीओ स्थापना कार्यालय ने पांचवें चरण के लिए रोस्टर जारी कर दिया. शिक्षक अभ्यर्थी साधना कुमारी ने बताया कि वर्ष 2016 तक की रिक्ति के आधार पर विभाग ने जो रोस्टर जारी किया है, उसमें उन 222 सीटों को भी शामिल किया गया है जिस पर उन लोगों की काउंसिलिंग हो चुकी है.
विभाग की लापरवाही के चलते विद्यालय चयन व सहमति लेने काम पूरा नहीं हो सका, तो इसमें उनका क्या दोष है. बताया कि कई दिनों से पटना में निदेशालय के अधिकारी व शिक्षा मंत्री से बातचीत चल रही थी. सकारात्मक रिजल्ट भी दिख रहा था, लेकिन विभाग ने अपनी गलती छिपाने के लिए रोसटर जारी कर दिया. बताया कि शुक्रवार को अभ्यर्थियों की ओर से हाईकोर्ट में रिट दाखिल की जाएगी. 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles