Random-Post

548 नियोजित शिक्षक देंगे दक्षता की परीक्षा

मधेपुरा । तीसरी बार आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग ने कमर कस लिया है। पहली बार है कि दक्षता परीक्षा में बैठने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग उत्तर पुस्तिका का डेमो भी देने जा रही है। यह परीक्षा 19 जुलाई को पटना में आयोजित होगी।
इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन मंडल ने बताया कि परीक्षा में मधेपुरा के 548 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होंगे।
-------------------------
नियोजित शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा अनिवार्य :
उन्होंने बताया कि परीक्षा में तीनों कोटि के शिक्षक परीक्षा देंगे। जिसमें सामान्य से 414, उर्दू के 119 तथा शाररिक शिक्षा के 15 शिक्षक परीक्षा में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई से जिला शिक्षा विभाग में एडमिड कार्ड मिलना शुरू होगा। मालूम हो कि शिक्षक नियमावली के तहत जिले में सभी नियोजित शिक्षकों को दक्षता परीक्षा देना अनिवार्य है। तभी वो शिक्षक रह सकते है। इसके तहत पूरे राज्य में चार बार परीक्षा का आयोजन किया गया है।
-------------------------
नियोजित शिक्षक संघ परीक्षा के विरोध में :
नियोजित शिक्षकों की दक्षता को परखने के लिए ली जाने वाली दक्षता परीक्षा का कुछ नियोजित संघ विरोध कर रहे हैं। संघ के विरोध के बावजूद पूरे बिहार में दक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें लगभग 150 शिक्षक जिले में ऐसे हैं जो लगातार दो बार फेल भी कर चुके हैं। नियमावली के तहत इस बार यानी तीन बार फेल करने वाले शिक्षकों की स्वत: समाप्त हो जाएगी। परीक्षा के कड़े रूख को देखते हुए कई के इस बार हाथ पांव फुलना भी शुरू हो गया है। वहीं वैसे शिक्षकों के लिए इस बार करो या मरो की नौबत बन गयी है।
----------------------
डेमो दिखा रहा शिक्षकों को आइना :
लगातार दो बार फेल हो रहे शिक्षकों से शिक्षक संघ ही नहीं बल्कि विभाग भी ¨चतित है। आलम यह है कि इस बार विभाग दक्षता परीक्षा के उत्तर पुस्तिका तक का डेमो दे रहा है ताकि परीक्षा में बैठने वाले शिक्षकों को किसी तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। क्योंकि पिछली बार परीक्षा में कई शिक्षक ऐसे भी थे जिन्होंने अपना सही ढ़ंग से नाम, रोल नंबर व रोल कोड तक नहीं लिख पाए थे। विभाग इस फजीहत से बचने के लिए डेमो भी दे रही है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles